आईफोन 16, प्रो और प्रो मैक्स से ज्यादा प्रीमियम होगा, मिल सकते हैं कई दमदार फीचर्स
आईफोन प्रेमियों के लिए ऐपल 2024 में एक और टॉप-एंड मॉडल आईफोन पेश कर सकती है। ऐपल प्रोडक्ट्स के विश्लेषक मार्क गुरमैन के अनुसार, अगले साल आईफोन सीरीज को एक नया मॉडल मिल सकता है। इस साल भी आगामी आईफोन 15 सीरीज के टॉप-एंड मॉडल पर 'अल्ट्रा' मॉडल मिल सकता है। हालांकि, मार्क गुरमैन के अनुसार, कंपनी अगले साल पूरी आईफोन लाइनअप के शीर्ष पर एक नया टॉप-एंड मॉडल जोड़ने पर विचार कर रही है।
क्या हो सकते हैं फीचर्स?
MacRumors के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज के नए टॉप-एंड मॉडल की कीमत प्रो और प्रो मैक्स की तुलना में अधिक हो सकती हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह टॉप-ऑफ-द-लाइन में मॉडल क्या फीचर्स मिलेंगे, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए तेज प्रोसेसर, बेहतर कैमरे और संभवतः बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अतिरिक्त इसमें अत्याधुनिक फीचर्स भी हो सकते हैं, जैसे इसमें चार्जिंग पोर्ट को हटाया जा सकता है।