LOADING...
आईफोन 16 सीरीज की मांग आईफोन 15 से होगी कम, विश्लेषक ने जताया अनुमान
आईफोन 16 सीरीज की मांग आईफोन 15 से हो सकती है कम

आईफोन 16 सीरीज की मांग आईफोन 15 से होगी कम, विश्लेषक ने जताया अनुमान

Sep 09, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल आज (9 सितंबर) अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से कुछ घंटे पहले जाने-माने सप्लाई-चेन विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने भविष्यवाणी की है कि ऐपल के आगामी आईफोन 16 सीरीज की मांग आईफोन 15 की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है। आईफोन 16 सीरीज में 4 मॉडल (आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स) मॉडल शामिल हो सकता है।

अनुमान

क्या है कुओ का अनुमान?

कुओ के अनुसार, ऐपल 2024 में आईफोन 16 सीरीज की लगभग 8.9 करोड़ यूनिट शिप कर सकती है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान आईफोन 15 की 9.1 करोड़ यूनिट शिप की गई थी। ऐपल को शुरुआती प्रीऑर्डर चरण के लिए लगभग 1.5 से 1.7 करोड़ यूनिट तैयार करने की उम्मीद है। मामूली गिरावट के अनुमान से पता चलता है कि ऐपल को अपने नवीनतम आईफोन की मांग में बड़ी वृद्धि की उम्मीद नहीं है।

मॉडल

आईफोन 16 प्रो मैक्स की मांग होगी सबसे अधिक

कुओ ने कहा है कि विभिन्न मॉडलों में आईफोन 16 प्रो मैक्स के सबसे लोकप्रिय होने की उम्मीद है, जो कुल अनुमानित शिपमेंट का 38 प्रतिशत हिस्सा है। आईफोन 16 प्रो 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर होगा, जबकि बेस मॉडल आईफोन 16 के 26 प्रतिशत शिपमेंट पर कब्जा करने की उम्मीद है। हालांकि, आईफोन 16 बाजार में केवल 6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पीछे रह सकता है।