Page Loader
आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले, जानिए अन्य फीचर
आईफोन 16 सीरीज के गैर-प्रो मॉडल में LTPS डिस्प्ले की सुविधा होगी (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले, जानिए अन्य फीचर

May 09, 2023
04:27 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसी बीच अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 16 सीरीज में मिलने वाले फीचर्स को लेकर कई कयास लगाए जाने लगे हैं। डिस्प्ले इंडस्ट्री एनालिस्ट रॉस यंग के अनुसार, आईफोन 16 प्रो मॉडल को डिस्प्ले साइज अपडेट मिलेगा। आईफोन 16 प्रो में आईफोन 14 प्रो की तुलना में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले होगा, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स का डिस्प्ले एंड्रॉयड डिवाइसेस को टक्कर देगा।

फीचर

मिल सकते हैं ये फीचर?

रॉस यंग ने एक ट्वीट में दावा किया है कि 2024 में लॉन्च होने वाले आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले होगी। आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज के गैर-प्रो मॉडल में LTPS डिस्प्ले की सुविधा होगी, जबकि प्रो मॉडल LTPO डिस्प्ले पैक कर सकते हैं। ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा और आईफोन 16 सीरीज के हाई-एंड मॉडल में पेरिस्कोप जूम कैमरा भी दे सकती है।