अगली खबर
आईफोन 15 में नहीं मिलेगी अंडर-डिस्प्ले फेस ID, 2025 तक मिल सकता है फीचर
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Mar 10, 2023
05:06 pm
क्या है खबर?
ऐपल की तरफ से आईफोन 15 सीरीज मॉडल में अंडर-डिस्प्ले फेस ID दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन विश्लेषक रॉस यंग ने अब इन अफवाहों का खंडन कर दिया है।
उन्होंने बताया कि ऐपल अंडर-डिस्प्ले फेस ID के लिए अपनी योजनाओं में 2 साल पीछे चल रही है।
इससे पता चलता है कि कंपनी 2025 में आने वाले आईफोन 17 मॉडल में एक अंडर-डिस्प्ले फेस ID दे सकती है।
टच ID
मिल सकता है अंडर-डिस्प्ले टच ID
दक्षिण कोरियाई ब्लॉग नावर की एक नई पोस्ट के अनुसार, ऐपल भविष्य के आईफोन मॉडल में एक अंडर-डिस्प्ले टच ID भी दे सकती है। कहा जा रहा कि कंपनी ने हाल ही में अंडर-डिस्प्ले बिल्ट-इन टच ID पर काम करना भी शुरू किया है।
अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक अगर ऐपल आईफोन पर अंडर-डिस्प्ले फेस ID देने लगी तो इसके 2 से 3 साल बाद आईफोन में अंडर-डिस्प्ले टच ID भी मिल सकती है।