Page Loader
बड़ी बैटरी के साथ पेश होगा आईफोन 15 अल्ट्रा, मिलेगी 8K वीडियो रिकॉर्डिंग
आईफोन 15 सीरीज सितंबर 2023 में लॉन्च हो सकती है। (तस्वीर- ऐपल)

बड़ी बैटरी के साथ पेश होगा आईफोन 15 अल्ट्रा, मिलेगी 8K वीडियो रिकॉर्डिंग

Sep 22, 2022
01:25 am

क्या है खबर?

ऐपल कंपनी 2023 में आईफोन 15 सीरीज पेश करेगी, जिसमें 'प्रो मैक्स' मॉडल को 'अल्ट्रा' नाम से बदला जा सकता है। यह फोन कुछ नए अपग्रेड के साथ आएगा, जो अगले साल का सबसे अधिक फीचर्स वाला आईफोन होगा। LeaksApplePro के नए लीक्स के मुताबिक, आईफोन 15 अल्ट्रा में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, नया पेरिस्कोप लेंस और एक बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है। आइए जानें आईफोन 15 अल्ट्रा में और क्या कुछ खास हो सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद अब आईफोन 15 सीरीज को लेकर नए-नए लीक्स मिलने लगे हैं। आईफोन 14 प्रो मैक्स कई तरह के बेंचमार्क टेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को पछाड़ने में सफल रहा है। इस सफलता के बाद अब ऐपल अधिक शक्तिशाली आईफोन 15 अल्ट्रा के लिए कमर कस सकता है, जो सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप मॉडल को टक्कर देगा।

अपग्रेड

डिवाइस में मिल सकती है 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा

आईफोन 15 अल्ट्रा में कैमरा फीचर ऐसा होगा, जो 8K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ही 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है और ऐपल के नवीनतम आईफोन अभी भी 4K वीडियो शूट करने तक सीमित हैं। आईफोन 15 अल्ट्रा के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल जूम के साथ नया पेरिस्कोप लेंस भी हो सकता है, जिससे जूमिंग क्षमता पहले से ज्यादा बेहतर होगी।

ट्विटर पोस्ट

LeaksApplePro का ट्विटर पोस्ट

बैटरी

बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है आईफोन 15 अल्ट्रा

आईफोन 15 अल्ट्रा और आईफोन 15 प्रो में A17 बायोनिक प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में बड़ी बैटरी मिल सकती है, ताकि इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा हो। कंपनी आईफोन 15 अल्ट्रा में छुपा हुआ फेस ID फीचर दे सकती है। आईफोन 15 सीरीज के प्रत्येक मॉडल में सेंसर और "डायनेमिक आइलैंड" फीचर होने की उम्मीद है।

जानकारी

क्या होगी आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत?

ऐपल सितंबर 2023 तक आईफोन 15 सीरीज का खुलासा कर सकती है। इसके अल्ट्रा मॉडल की कीमत लगभग $1,199 (लगभग 95,800 रुपये) हो सकती है। इसका मतलब यह आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत से लगभग $100 (लगभग 8,000 रुपये) ज्यादा होगा।