आईफोन 15 में मौजूद है बग, यूजर्स को डाटा ट्रांसफर करने में हो रही दिक्कत
क्या है खबर?
ऐपल ने इसी महीने अपनी आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है।
आईफोन 15 और आईफोन 15 की बिक्री भी भारत समेत कई अन्य देशों में शुरू हो गई है।
इस बीच आईफोन 15 में कुछ बग पाए गए हैं, जिससे यूजर्स कई काम नहीं कर पा रहे हैं।
ब्लूमबर्ग के पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, आईफोन 15 ऐसे बग के साथ आता है, जो सेटअप के समय आईफोन से आईफोन में डाटा ट्रांसफर करने से रोकता है।
बग
आईफोन 15 में एक और बग है मौजूद
डाटा ट्रांसफर बग के साथ-साथ आईफोन 15 में एक और बग भी मौजूद है, जो यूजर्स को प्राइवेट रिले सेटअप नहीं करने देता है।
इस बग के कारण आईफोन रिले सेटअप के दौरान उन यूजर्स को भी आईक्लाउड+ सदस्यता लेने के लिए कहता है, जिनके पास पहले से आईक्लाउड+ की सदस्यता है।
गुरमन के अनुसार, यूजर्स अपने आईफोन 15 को रीबूट करके रिले सेटअप से जुड़ी इस समस्या को ठीक कर सकते हैं।
सुधार
डाटा ट्रांसफर बग को कैसे कर सकते हैं ठीक?
आईफोन 15 में मौजूद डाटा ट्रांसफर बग को भी यूजर्स ठीक कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें अपने डिवाइस पर iOS 17.0.2 अपडेट इंस्टॉल करने की आवश्यकता पड़ेगी।
इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए आईफोन 15 को केबल के माध्यम से कंप्यूटर से प्लग करें और ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर iOS 17.0.2 अपडेट को डाउनलोड करें।
इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने आईफोन 15 को सेटअप करें।