अब मिनटों में घर पर डिलीवर होगा आईफोन 14, जानिए कैसे
अब आपको नया आईफोन 14 खरीदने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डिलीवर सर्विस कंपनी ब्लिंकिट ने ऐपल रीसेलर यूनिकॉर्न इंफो सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है। कंपनी का दावा है कि अगर स्टोर यूजर के पते के दायरे में है तो ऑर्डर मिनटों में डिलीवर कर दिया जाएगा। आइए जानें घर बैठे आप आईफोन 14 कैसे आर्डर कर सकते हैं।
ब्लिंकिट से ऑर्डर करें आईफोन 14
भारत में आईफोन 14 सीरीज अब ऐपल की आधिकारिक रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा आईफोन 14 ब्लिंकिट ऐप पर भी उपलब्ध है, जहां से आप आसानी से खरीद सकते हैं। यह जानकारी खुद ब्लिंकिट के संस्थापक अलबिंदर ढींडसा ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि कंपनी ने आईफोन और एक्सेसरीज के लिए यूनिकॉर्न इंफो सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है।
अभी दिल्ली और मुंबई में ही मिलेगी सर्विस
फिलहाल, इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली और मुंबई में की गई है। कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि अन्य शहरों में यह सेवा कब शुरू होगी। अगर आप ब्लिंकिट से आईफोन 14 सीरीज का कोई भी मॉडल ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ब्लिंकिट ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप आसानी से आईफोन आर्डर कर पाएंगे। भारत में आईफोन 14 प्लस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
भारत में आईफोन 14 सीरीज की कीमत
भारत में आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 89,900 रुपये (256GB) और 1,09,900 रुपये (512GB) है। आईफोन 14 प्लस के 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1,29,900 रुपये है। आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 रुपये (128GB), 1,39,900 रुपये (256GB), 1,59,900 रुपये (512GB) और 1,79,900 रुपये (1TB) है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये (128GB), 1,49,900 रुपये (256GB), 1,69,900 रुपये (512GB) और 1,89,900 रुपये (1TB) है।
आईफोन 14 के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले तो आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले तो आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिस्प्ले में 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। गैर प्रो आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट और प्रो मॉडल में A16 बायोनिक चिपसेट है।
आईफोन 14 प्रो मॉडल में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट कैमरा है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। गैर प्रो मॉ़डल में 3,279mAh बैटरी और प्रो मॉडल में 3,200mAh बैटरी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ब्लिंकिट का नाम पहले ग्रोफर्स था। यह कंपनी किराने का सामान और फल-सब्जियां डिलीवर करती है। अब यह कंपनी किराने के सामान के अलावा आईफोन भी डिलीवर कर रही है।