भारत में 10,000 रुपये सस्ता हुआ आईफोन 13, यहां से खरीदें
ऐपल का आईफोन 13 भारत में अब 10,000 रुपये कम कीमत पर मिल रहा है, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट क्रोमा पर उपलब्ध है। त्यौहारों के सीजन को देखते हुए यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव है। अगर आप आईफोन 13 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सौदा आपके लिए फायदे का हो सकता है। इस फोन में A15 बायोनिक प्रोसेसर, IP68-रेटेड बिल्ड क्वालिटी, OLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 3,240mAh की बैटरी दी गई है।
जानिए इस डील के बारे में सब कुछ
ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर आईफोन 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 69,000 रुपये है। वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट क्रोमा पर यह मॉडल 8,410 रुपये की छूट के साथ 61,490 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक और भी छूट का लाभ उठा सकते है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। Qik EMI कार्ड के साथ नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है। यह ऑफर आईफोन 13 के सभी कलर पर उपलब्ध है।
आईफोन 13 में है 6.1 इंच की डिस्प्ले
आईफोन 13 में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर वाइड नॉच, पतले बेजेल्स, IP68 रेटेड बॉडी और एल्यूमीनियम का फ्रेम दिया गया है। डिस्प्ले में ओलियो फोबिक के साथ स्क्रैच-रेसिस्टेंट सिरेमिक ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 6.1 इंच की फुल HD+ सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी है।
फोन में मिलेगा 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
आईफोन 13 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन के प्राइमरी और फ्रंट कैमरे के जरिए 60fps पर 4K वीडियो बनाई जा सकती है।
A15 बायोनिक प्रोसेसर से लैस है आईफोन 13
आईफोन 13 में A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन अब iOS 16 पर काम करता है। इसमें 3,240mAh की बैटरी है जो 23W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं।