Page Loader
आईफोन 12 की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा फोन
आईफोन 12 की मोटाई 7.4mm है और इसका वजन 164 ग्राम है। (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 12 की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा फोन

Sep 19, 2022
02:50 pm

क्या है खबर?

जैसे-जैसे अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ई-कॉमर्स दिग्गज ने स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्ट पर छूट और ऑफर का खुलासा करना शुरू कर दिया है। नए अपडेट में आईफोन 12 की विशेष सेल का खुलासा किया गया है। अमेजन ने टीज किया है कि आईफोन 12 को 40,000 रुपये से कम कीमत में बेचा जाएगा। अगर आप आईफोन 12 लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

डील

40,000 रुपये के अंदर मिलेगा आईफोन 12

आईफोन 12 के 64GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। हालांकि, अमेजन पर यह मॉडल 40,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। मतलब फोन पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक डिस्काउंट कूपन और बैंक ऑफर्स का भी अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। अमेजन की तरफ से एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ग्राहकों को दिया जा सकता है। अभी यह जानकारी नहीं है कि इसके प्रो या प्रो मैक्स मॉडल पर भी छूट मिलेगी या नहीं।

ट्विटर पोस्ट

टिप्स्टर ने आईफोन 12 की कीमत को लेकर किया खुलासा

डिजाइन और डिस्प्ले

ऐसी है आईफोन 12 की डिस्प्ले

आईफोन 12 में फेस ID और सेल्फी कैमरे के लिए नॉच दिया गया है। इसमें पतले बेजेल्स, एल्युमिनियम फ्रेम और IP68 डस्ट/वाटर रेजिस्टेंस है। आईफोन 12 की डिस्प्ले में ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ 'सिरेमिक शील्ड' ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें 6.1 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। डिस्प्ले में 460ppi पिक्सल डेंसिटी, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10 सर्टिफिकेशन और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा

आईफोन 12 के फ्रंट में है 12 मेगापिक्सल का कैमरा

आईफोन 12 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में LED फ्लैश और f/2.4 अपर्रचर के साथ 12 मेगापिक्सल का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर

आईफोन 12 में है A14 बायोनिक चिपसेट

आईफोन 12 में A14 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जिसे 4GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में iOS 15 ऑपेरिटिंग सिस्टम दिया गया है। यह 2,815mAh की बैटरी के साथ आता है जो 20W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS और लाइटनिंग पोर्ट का सपोर्ट है।