Page Loader
आईफोन 12 मिनी पर मिल रही भारी छूट, फ्लिपकार्ट पर उठाएं ऑफर का फायदा
आईफोन 12 मिनी ऐपल के A14 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है

आईफोन 12 मिनी पर मिल रही भारी छूट, फ्लिपकार्ट पर उठाएं ऑफर का फायदा

Jan 06, 2023
01:05 pm

क्या है खबर?

आईफोन 12 मिनी का 64GB वेरिएंट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर 36 प्रतिशत छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। आईफोन 12 मिनी के 64GB वेरिएंट की आधिकारिक कीमत 59,999 है, लेकिन छूट के बाद इसकी कीमत 37,999 रुपये हो जाती है। बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC और इंडसइंड बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इन बैंक ऑफर्स के साथ आप स्मार्टफोन को 35,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

फीचर्स

आईफोन 12 मिनी के फीचर्स

आईफोन 12 मिनी हैंडसेट में 5.4 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सेल है। आईफोन 12 मिनी ऐपल के A14 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 2227mAh की ली-आयन बैटरी है। आईफोन 12 मिनी डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें दोनों कैमरे 12MP के हैं। सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉल करने के लिए हैंडसेट में 12MP का कैमरा है। स्मार्टफोन के सेंसर में फेस ID, बैरोमीटर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल हैं।