OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो मॉडल्स LCD की तुलना में होंगे महंगे, जानिए संभावित कीमत
टेक दिग्गज ऐपल 2024 में 11-इंच और 13-इंच OLED डिस्प्ले के साथ नए आईपैड प्रो मॉडल पेश कर सकती है। द एलेक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OLED डिस्प्ले वाले ऐपल के कथित आईपैड प्रो मॉडल मौजूदा पीढ़ी की तुलना में अधिक महंगे होंगे, क्योंकि OLED डिस्प्ले की कीमत LCD डिस्प्ले की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत अधिक है। ऐपल ने पिछले साल 11-इंच और 12.9-इंच LCD डिस्प्ले वाले दो आईपैड प्रो (2022) मॉडल को लॉन्च किया था।
कितनी हो सकती है कीमत?
द एलेक के मुताबिक, 11-इंच OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो की कीमत 1,500 डॉलर (लगभग 1,23,000 रुपये) हो सकती है, जबकि 13-इंच OLED डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 1,800 डॉलर (लगभग 1,47,600 रुपये) हो सकती है। LCD डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो के कीमत की बात करें तो बेस मॉडल के लिए 11-इंच के डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो की कीमत 799 डॉलर (लगभग 65,500 रुपये) है। वहीं, 12.9-इंच डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 90,100 रुपये) है।