Page Loader
iOS 18 में कौन-कौन से खास गोपनीयता फीचर्स शामिल किए गए हैं?
iOS 18 में कई खास सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं (तस्वीर: ऐपल)

iOS 18 में कौन-कौन से खास गोपनीयता फीचर्स शामिल किए गए हैं?

Jun 12, 2024
11:45 am

क्या है खबर?

ऐपल ने इसी हफ्ते वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में आईफोन यूजर्स के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को पेश किया है। आईफोन यूजर्स की गोपनीयता को पहले से और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने iOS 18 में कुछ खास गोपनीयता और सुरक्षा फीचर्स को जोड़ा है। इसके साथ ही ऐपल ने कई AI फीचर्स की घोषणा की है, जो इस साल आईफोन 15 प्रो और बाद के मॉडल्स में आ रहे हैं।

फीचर्स

iOS 18 में मिलते हैं ये गोपनीयता फीचर्स

ऐप लॉक: iOS 18 में ऐप लॉक फीचर को दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स होम स्क्रीन पर किसी एप्लिकेशन को लॉक या छिपा सकते हैं। ऐसे ऐप्स को केवल छिपे हुए ऐप फोल्डर या सेटिंग्स में किसी सेक्शन से ही पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए फेस ID, टच ID या पासकोड की जरूरत पड़ेगी। सेलेक्टिव कॉन्टैक्ट शेयरिंग: iOS 18 में यूजर्स को अनुमति मिलती है कि वह किसी ऐप के साथ किस कॉन्टैक्ट को शेयर करना चाहते हैं।

फीचर

अन्य फीचर

पासवर्ड ऐप: iOS 18 में ऐपल ने अपने खुद के पासवर्ड मैनेज ऐप को जोड़ा है। इस ऐप के साथ यूजर्स सभी साइन-इन किए गए ऐपल डिवाइस पर अपने स्टोर पासवर्ड को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और यहां तक ​​कि विंडोज पर आईक्लाउड फॉर विंडो ऐप के माध्यम से उन्हें एक्सेस भी कर सकते हैं। इस ऐप के आने से आईफोन यूजर्स को 1वन जैसे कुछ अन्य लोकप्रिय थर्ड-पार्टी पासवर्ड मैनेजर ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।