LOADING...
iOS 17 से जुड़े लीक आए सामने, नए यूजर इंटरफेस समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऐपल इस साल जून में iOS 17 को रिलीज कर सकती है (तस्वीर: ट्विटर/@jehovah_ishop)

iOS 17 से जुड़े लीक आए सामने, नए यूजर इंटरफेस समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स

Mar 02, 2023
06:55 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 17 को रिलीज कर सकती है। रिलीज से पहले iOS 17 से जुड़े कुछ लीक सामने आए हैं, जो कुछ संभावित फीचर्स के बारे में संकेत देते हैं। 9to5Google के अनुसार, iOS 17 को नए थीम के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें यूजर्स को अपने आईफोन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए और भी कस्टमाइजेशन टूल मिलेंगे।

फीचर्स

iOS 17 के संभावित फीचर्स

आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम में नए फॉन्ट, नए विजेट और यहां तक ​​कि विभिन्न फोकस मोड के साथ अलग लॉक स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, iOS 17 में ऐप्स के लिए नए यूजर इंटरफेस (UI) एलिमेंट, नया नोटिफिकेशन बैनर और नए इंटरेक्टिव टूल भी मिल सकते हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल iOS 17 से यूरोप में आईफोन पर वैकल्पिक ऐप स्टोर की अनुमति भी दे सकती है, क्योंकि वहां डिजिटल मार्केट्स एक्ट के तहत यह अनिवार्य है।