iOS 17 नहीं इंस्टॉल कर पाएंगे आईफोन 8 और आईफोन X यूजर्स
WWDC 2023 कार्यक्रम के दौरान ऐपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 की घोषणा कर दी है। दुर्भाग्य से, iOS 17 को A12 बायोनिक चिपसेट या बाद के वर्जन के चिपसेट की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X को अपडेट नहीं मिलेगा। बता दें, iOS 17 फिलहाल डेवलपर्स के लिए बीटा सॉफ्टवेयर के रूप में उपलब्ध है। इसका पब्लिक बीटा अगले महीने उपलब्ध होगा।
ये यूजर्स iOS 17 को कर सकेंगे इंस्टॉल
iOS 17 आईफोन XS, XS मैक्स, आईफोन XR, आईफोन 11, 11 प्रो, 11 प्रो मैक्स, आईफोन 12, 12 मिनी, 12 प्रो, 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, 13 मिनी, 13 प्रो, 13 प्रो मैक्स, आईफोन 14 प्रो, 14 प्रो मैक्स साथ ही आईफोन SE (दूसरे और तीसरे जनरेशन) के लिए उपलब्ध होगा। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में लॉक स्क्रीन के लिए कस्टमाइजेशन विकल्प, बेहतर आईमैसेज और फेस टाइम, हेल्थ ऐप के लिए नई सुविधाएं और एक नया स्टैंडबाय मोड दिया गया है।