LOADING...
व्हाट्सऐप AI चैटबॉट को लेकर मेटा के खिलाफ जांच शुरू, लगा यह आरोप 
इटली में मेटा के खिलाफ प्रतिस्पर्धी कानूनों का उल्लंघन करने को लेकर जांच शुरू की गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप AI चैटबॉट को लेकर मेटा के खिलाफ जांच शुरू, लगा यह आरोप 

Jul 30, 2025
03:43 pm

क्या है खबर?

इटली के प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्राधिकरण ने मेटा प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ एक जांच शुरू की है। कंपनी पर आरोप है कि उसने मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप पर अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल स्थापित करके अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग किया है। साथ ही कहा है कि उसने यूजर्स की सहमति के बिना अपने मेटा AI असिस्टेंस को व्हाट्सऐप में पेश करके यूरोपीय संघ (EU) के प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया है। यह कदम उसके प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचा सकता है।

आरोप 

प्राधिकरण ने लगाया यह आरोप 

प्राधिकरण ने कहा कि मेटा AI चैटबॉट की तरह प्रतिक्रियाएं और वर्चुअल असिस्टेंट की सुविधा प्रदान करता है, जो मार्च, 2025 से व्हाट्सऐप के इंटरफेस का हिस्सा रहा है। इसे ऐप के सर्च बार में शामिल किया गया था। नियामक ने कहा कि इससे यूजर्स मेटा की AI सर्विसेज की ओर अनुचित रूप से आकर्षित हो सकते हैं, जिससे प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंच सकता है। उसके अधिकारियों ने कंपनी के स्थानीय कार्यालयों में जांच भी की है।

जुर्माना 

कंपनी पर लग सकता है जुर्माना

अपने दबदबे का दुरुपयोग करके EU के प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर उनके विश्वव्यापी कारोबार का 10 फीसदी तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इन अरोपों को लेकर कंपनी ने कहा कि वह रोम स्थित प्राधिकरण के साथ सहयोग कर रही है और उसकी AI सर्विस से ग्राहकों को लाभ हुआ है। एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, "व्हाट्सऐप में हमारी AI सुविधाओं तक मुफ्त पहुंच की पेशकश से लाखों इटली वासियों को फायदा हुआ है।"