इंटेल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज डेस्कटॉप प्रोसेसर, कीमत 56,000 रुपये से शुरू
टेक कंपनी इंटेल की ओर से दुनिया का सबसे तेज डेस्कटॉप प्रोसेसर 12th जेनरेशन इंटेल कोर i9-12900KS लॉन्च किया गया है। इंटेल ने इस प्रोसेसर की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी दी है और इसकी बिक्री 5 अप्रैल से शुरू होगी। इस चिपसेट का रिकमेंडेड कस्टमर प्राइस 739 डॉलर रखा गया है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 56,000 रुपये है। यानी कि भारत में इस नए चिपसेट की कीमत 50,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है।
सबसे तेज प्रोसेसिंग स्पीड इसका हाइलाइट
कंपनी ने अपने नए चिप को दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर का टैग दिया है। इंटेल की मानें तो कोर i9-12900KS के साथ 5.5GHz मैक्स टर्बो फ्रीक्वेंसी यूजर्स को मिलेगी। मौजूदा हाई-एंड और तेज प्रोसेसर्स से तुलना करें तो AMD का राइजेन 9 5900X चिपसेट 4.8GHz की बेस क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस तरह नया प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में दूसरे मौजूदा प्रोसेसर्स के मुकाबले कहीं बेहतर है।
नई टेक्नोलॉजी के साथ तेज प्रोसेसिंग स्पीड
नए चिपसेट के साथ मिलने वाली तेज प्रोसेसिंग स्पीड के लिए इंटेल की खास टेक्नोलॉजी जिम्मेदार है, जिनमें थर्मल वेलॉसिटी बूस्ट और एडॉप्टिव बूस्ट टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इंटेल का कहना है कि किसी भी दूसरे टॉप-एंड प्रोसेसर की तरह ही कोर i9-12900KS के साथ एक्सट्रीम गेमर्स को उनके कंप्यूटर में शानदार गेमिंग अनुभव मिलेगा। कंपनी की कोशिश नए प्रोसेसर के साथ उन गेमर्स और हैवी कंप्यूटर यूजर्स को नया विकल्प देने की है, जो सबसे तेज प्रोसेसर चाहते हैं।
ऐसा है नए इंटेल प्रोसेसर का डिजाइन
नए प्रोसेसर कन्फिगरेशन की बात करें तो इसमें 16 कोर दी गई हैं, जिनमें आठ परफॉर्मेंस कोर और आठ एफिशिएंट कोर हैं। 24 थ्रेड्स वाले इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस 5.5Ghz की अधिकतम टर्बो फ्रीक्वेंसी होगी और इसमें 150W प्रोसेसर बेस पावर और 30MB इंटेल स्मार्ट कैश दिया जाएगा। इस प्रोसेसर में PCle जेन 5.0 और 4.0 के अलावा DDR5 4800 MT/s और DDR4 3200 MT/s तक का सपोर्ट मिलेगा। प्रोसेसर लेटेस्ट BIOS वाले मौजूदा Z690 मदरबोर्ड्स के साथ कंपैटिबल होगा।
डेस्कटॉप गेमिंग का अनुभव बदलने की कोशिश
इंटेल के जनरल मैनेजर ऑफ द गेमिंग, क्रिएटर एंड ई-स्पोर्ट्स सेगमेंट, मार्कस केनडी ने एक प्रेस रिलीज में प्रोसेसर से जुड़ी संभावनाओं पर बात की। उन्होंने कहा, "इंटेल 12th जेन इंटेल कोर i9-12900KS के साथ हम डेस्कटॉप गेमिंग को नए स्तर पर लेकर जा रहे हैं। इंटेल के 12th जेनरेशन परफॉर्मेंस हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर आधारित यह प्रोसेसर पहली बार दो कोर्स के साथ 5.5GHz तक पहुंच सकता है और एक्सट्रीम गेमर्स को सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस देगा।"
अगले महीने मार्केट में आएगा चिपसेट
टेक कंपनी ने बताया है कि नया प्रोसेसर दुनियाभर में रीटेलर्स के पास बॉक्स्ड प्रोसेसर के तौर पर अगले महीने से उपलब्ध होगा। डायरेक्ट सेल के अलावा इंटेल के OEM पार्टनर्स इसे अपने हाई-एंड कंप्यूटर्स का हिस्सा बनाकर भी मार्केट में उतार सकते हैं। नए प्रोसेसर की कीमत कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में 739 डॉलर रखी है। बता दें, इससे पहले i9 12900K चिपसेट को कंपनी की ओर से 589 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंटेल ने बीते दिनों ब्लॉकचेन चिप भी लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल बिटकॉइन माइनिंग और NFTs माइनिंग जैसी ब्लॉकचेन ऐप्लिकेशंस के लिए किया जाएगा। सामने आया है कि पूर्व ट्विटर CEO जैक डॉर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक सबसे पहले इसका इस्तेमाल शुरू कर सकती है।