इंस्टाग्राम नए फीचर पर कर रही काम, यूजर्स चुन सकेंगे सब्सक्रिप्शन सुविधाएं
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन लेने वाले अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है।
टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इस फीचर के तहत यूजर्स सब्सक्रिप्शन में मिलने वाली सुविधाओं को कस्टमाइज करके खुद चुन सकेंगे।
सेवाओं को कस्टमाइज करते समय यूजर्स कम से कम 3 सुविधाओं को चुनना होगा और यूजर्स एक समय में केवल 8 सुविधाओं को ही चुन सकते हैं।
फिलहाल यह फीचर कब तक रोलआउट होगा इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है।
सुविधाएं
यूजर्स को मिलेंगी 15 सुविधाएं
पलाजी के अनुसार, नए फीचर के तहत यूजर्स को सब्सक्राइबर बैज (ब्लू टिक) के साथ-साथ कुल 15 सुविधाएं मिलेंगी।
इन सुविधाओं में एक्सक्लूसिव कंटेंट, आस्क मी एनीथिंग, डाउनलोडेबल कंटेंट, प्रोडक्ट रिव्यू, सोशल और ब्रॉडकास्ट चैनल जैसी कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
सुविधाओं को चुनते समय सब्सक्राइबर बैज डिफॉल्ट रूप से चुना हुआ होगा, जिसे हटाया नहीं जा सकता। यानी सब्सक्राइबर बैज के अतिरिक्त यूजर्स किन्हीं 8 सुविधाओं को चुन सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
टिपस्टार का ट्वीट
#Instagram is working on the ability to customize subscription benefits 👀
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) June 22, 2023
ℹ️ You must have at least 3 benefits but you can select up to 8 pic.twitter.com/kg4qZfA6Ay