Page Loader
इंस्टाग्राम पर आएगा लॉक्ड रील्स फीचर, जानिए कैसे करेगा यह काम
इंस्टाग्राम पर आएगा लॉक्ड रील्स फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर आएगा लॉक्ड रील्स फीचर, जानिए कैसे करेगा यह काम

Apr 10, 2025
01:01 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम लॉक्ड रील्स नामक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसमें कुछ रील्स को देखने के लिए एक सीक्रेट कोड डालना होगा। ये कोड कैप्शन में पहले दिए गए हैशटैग से मिल सकता है। अगर सही कोड डालोगे, तभी रील खुलेगी। यह फीचर अभी टेस्ट किया जा रहा है। माना जा रहा है कि टिक-टॉक के बैन की खबरों के बीच इंस्टाग्राम नए फीचर्स जोड़कर ज्यादा लोग जोड़ना चाहता है।

 फायदा 

क्या है फायदा और कैसे होगा इस्तेमाल? 

इस नए फीचर से इंस्टाग्राम रील्स देखने में मजा आएगा और थोड़ी सस्पेंस भी बनी रहेगी। कई कंपनियां इसे नए प्रोडक्ट दिखाने या ऑफर देने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आम लोग भी अपने खास दोस्तों के साथ इस तरह रील शेयर कर सकेंगे। कोड डालकर रील खोलनी होगी, जिससे कंटेंट हर किसी के लिए नहीं होगा। इससे लोगों को कुछ खास और निजी शेयर करने में मदद मिलेगी।

फीचर

अभी पक्की जानकारी नहीं

अभी इंस्टाग्राम ने इस फीचर की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पहले भी इंस्टाग्राम ऐसे फीचर ला चुका है जैसे रिवील स्टिकर, जिसमें मैसेज भेजने के बाद ही कंटेंट दिखता है। एक और फीचर फ्रेम्स है, जिसमें फोटो देखने के लिए फोन हिलाना पड़ता है। नए लॉक्ड रील्स फीचर का इस्तेमाल खास ग्राहकों या जगहों के लिए भी हो सकता है। सब कुछ इंस्टाग्राम की अगली घोषणा पर निर्भर है।