इंस्टाग्राम पर शेयर और रिसीव किए हुए पोस्ट ढूंढना होगा आसान, आएगा यह फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इन दिनों सोशल लाइब्रेरी नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए पोस्ट, रील्स और ऐसे किसी अन्य मीडिया फाइल्स को ढूंढना काफी आसान हो जाएगा, जिसे उन्होंने शेयर किया हो या किसी चैट में उन्हें किसी ने भेजा हो। सोशल लाइब्रेरी समय की बचत करके यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाएगा।
कैसे पर पाएंगे इसका उपयोग?
यूजर्स सोशल लाइब्रेरी फीचर का उपयोग कैसे कर पाएंगे इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, संभावना है कि इसका उपयोग 3 लाइन मेनू पर जाकर किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को होम स्क्रीन से 'प्रोफाइल आइकन' पर और फिर '3 लाइन मेनू' पर क्लिक करना होगा। यहां पर उन्हें सेव्ड फाइल के साथ-साथ 'सोशल लाइब्रेरी' का विकल्प नजर आएगा। कंपनी इस फीचर को जल्द अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
इन फीचर्स पर भी काम कर रही इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम एक नए प्रोफाइल पिक्चर फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स एक समय में कई प्रोफाइल पिक्चर्स सेट कर सकेंगे। यह संख्या संभवतः 5 हो सकती है,और यूजर्स इन तस्वीरों को स्लाइड करके देख सकेंगे। इसके अलावा, इंस्टाग्राम HD फोटोज नामक एक नए फीचर पर भी काम कर रही है, जिससे यूजर्स व्हाट्सऐप की तरह HD क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे। साथ ही, इंस्टाग्राम कमेंट्स को थ्रेड्स पर शेयर करने का तरीका भी ला सकती है।