
इंस्टाग्राम यूजर्स सीधे थ्रेड्स पर शेयर कर सकेंगे कोई कमेंट, जल्द आएगा नया फीचर
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है।
रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, इंस्टाग्राम अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स को थ्रेड्स पर शेयर करने का एक तरीका शुरू कर सकती है।
इस फीचर के आने से यूजर्स को थ्रेड्स और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए अलग-अलग कमेंट नहीं करना होगा, जिससे उनका समय बचेगा।
फीचर
कैसे काम करेगा यह फीचर?
पलुजी ने एक इमेज शेयर की जिसमें दिखाया गया है कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते समय, एक नया ड्रॉपडाउन मेनू हो सकता है, जो यूजर्स को कमेंट को केवल इंस्टाग्राम पर शेयर करने या थ्रेड्स पर भी शेयर करने का विकल्प देता है।
संभवतः यह फीचर केवल उस पोस्ट के लिए ही होगा, जिसे यूजर एक ही समय पर इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
#Instagram is working on the ability to share comments to posts also on #Threads 👀 pic.twitter.com/6d09nAB4t9
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) September 15, 2024