LOADING...
इंस्टाग्राम में आया नया फीचर, यूजर्स अब प्रोफाइल ग्रिड में कर सकेंगे बदलाव 
इंस्टाग्राम में आएगा नया फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम में आया नया फीचर, यूजर्स अब प्रोफाइल ग्रिड में कर सकेंगे बदलाव 

Jun 13, 2025
02:00 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम जल्द ही एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके जरिए यूजर अपने प्रोफाइल ग्रिड में पोस्ट को मनचाहे तरीके से दोबारा व्यवस्थित कर सकेंगे। अब तक पोस्ट केवल तारीख के हिसाब से दिखती थीं, लेकिन इस अपडेट के बाद यूजर अपनी प्रोफ़ाइल का लेआउट खुद तय कर सकेंगे। यह सुविधा लंबे समय से मांगी जा रही थी, जिसे अब सभी के लिए उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।

फायदा

ऐसे मिलेगा फीचर का फायदा 

इससे यूजर्स अपनी पोस्ट्स को केवल ऊपर पिन करने तक सीमित नहीं रहेंगे। वे अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार किसी भी पोस्ट को ऊपर या नीचे ले जा सकेंगे। इस बदलाव से प्रोफ़ाइल को सुंदर, आकर्षक और व्यवस्थित रूप दिया जा सकेगा। यूजर अपनी पुरानी पोस्ट्स को भी ग्रिड में नए ढंग से दिखा सकेंगे। यह उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जो अपने काम को पोर्टफोलियो की तरह प्रदर्शित करते हैं या अपनी ब्रांडिंग पर ध्यान देते हैं।

अन्य  फीचर 

'क्वाइट पोस्टिंग' और अन्य नए फीचर भी आएंगे 

इंस्टाग्राम एक और सुविधा 'क्वाइट पोस्टिंग' भी ला रही है, जिससे यूजर बिना फॉलोअर्स की फीड में आए, सीधे प्रोफाइल पर पोस्ट डाल सकेंगे। इससे पोस्ट करने का तनाव कम होगा और निजी रूप से कंटेंट साझा करना आसान होगा। अब यूजर अपने स्पॉटिफाई पर चल रहे गानों को भी नोट्स सेक्शन में साझा कर सकेंगे। इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं पर भी काम कर रही, जिससे वह टिकटॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स से मुकाबला कर सके।