इंस्टाग्राम यूजर्स जल्द केवल क्लोज फ्रेंड्स तक भी शेयर कर सकेंगे पोस्ट
फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए इन दिनों एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है। टेक लीकर और टिपस्टर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, इंस्टाग्राम के नए प्राइवेसी फीचर के तहत यूजर्स किसी पोस्ट की ऑडियंस सेट कर सकेंगे और केवल अपने क्लोज फ्रेंड्स तक भी पोस्ट को शेयर कर सकेंगे। आगामी फीचर की मदद से यूजर्स केवल क्लोज फ्रेंड्स तक फोटो शेयर कर अपनी प्राइवेसी को और बेहतर बना सकेंगे।
इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह काम करेगा फीचर
इंस्टाग्राम का आगामी प्राइवेसी फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी के क्लोज फ्रेंड और फेसबुक के ऑडियंस फीचर के समान काम करता है, जिसे 2018 में पेश किया गया था। फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य की अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। वर्तमान में यह जानकारी उपलब्ध नहीं है कि किन देशों में इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को सबसे पहले पेश किया जाएगा।