इंस्टाग्राम यूजर्स पोस्ट के कमेंट में बना सकेंगे पोल, कंपनी जल्द पेश करेगी नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए पोल फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पोल क्रिएट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर आगामी फीचर के बारे में जानकारी दी है। इस फीचर के साथ यूजर्स सामान्य फीड पोस्ट के साथ-साथ रील्स के कमेंट में भी लोगों की राय जानने के लिए पोल क्रिएट कर सकेंगे।
जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
कमेंट में क्रिएट किया गया पोल ठीक वैसे ही दिखाई देगा, जैसे किसी स्टोरी में पोल दिखता है। अन्य यूजर्स किसी पोस्ट के कमेंट में क्रिएट किए गए पोल में यह देख सकेंगे कि कितने लोगों ने वोट किया है। हालांकि, पोल की समयसीमा कितनी होगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
कमेंट सेक्शन को और बेहतर बनाने बनाना चाहती है कंपनी
इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कमेंट सेक्शन में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। हाल ही में कंपनी ने कमेंट सेक्शन में GIF फीचर को जोड़ा है, जिसके तहत यूजर्स फेसबुक के समान इंस्टाग्राम पर भी किसी पोस्ट के कमेंट में GIF पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी स्टोरीज के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही, जिसके साथ यूजर्स को स्टोरी के लिए प्राइवेसी लगाते समय एक 'फ्रेंड्स स्टोरी' नामक विकल्प मिलेगा।