Page Loader
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करने का मिलेगा नया विकल्प, जल्द आएगा यह नया फीचर
इंस्टाग्राम यह फीचर जल्द सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करने का मिलेगा नया विकल्प, जल्द आएगा यह नया फीचर

Jul 15, 2023
11:15 am

क्या है खबर?

मेटा स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए एक नए शेयरिंग विकल्प पर काम कर रही है। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इस फीचर के तहत यूजर्स को स्टोरी प्राइवेसी लगाते समय एक 'फ्रेंड्स स्टोरी' नामक विकल्प मिलेगा। इस विकल्प को चुनकर यूजर्स अपनी स्टोरी को केवल अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। यह फीचर क्लोज फ्रेंड्स फीचर के समान काम करेगा, लेकिन इसमें यूजर्स अधिक संख्या में लोगों को चुन सकेंगे।

उपयोग

कैसे करें फीचर का उपयोग?

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए वर्तमान में आप जैसे ऑडियंस चुनते हैं, उसी प्रक्रिया से आप फ्रेंड्स स्टोरी फीचर का उपयोग कर सकेंगे। ऑडियंस चुनते समय आपको योर स्टोरी, क्लोज फ्रेंड्स और मैसेज के अतिरिक्त फ्रेंडशिप स्टोरी का नया विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके उन दोस्तों को चुन सकते हैं, जिनके साथ आप स्टोरी शेयर करना चाहते हैं। फिलहाल कंपनी फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी।