इंस्टाग्राम का यह ट्रेंड चुरा रहा लोगों का व्यक्तिगत डाटा, आप ऐसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम ट्रेंड के अच्छे और बुरे पक्षों के बारे में पूरी तरह से सोचे बिना लोग इसमें शामिल हो जाते हैं।
इन दिनों 'गेट टू नो मी ऑन इंस्टाग्राम' नामक एक ट्रेंड ने ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं।
इसमें शामिल होने वाले लोगों पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि यह कई व्यक्तिगत जानकारी को लीक कर देता है।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ इलियाना शिलोह ने इस ट्रेंड के जोखिमों को लेकर अलर्ट किया है।
ट्रेंड
क्या है गेट टू नो मी ऑन इंस्टाग्राम ट्रेंड?
गेट टू नो मी इंस्टाग्राम ट्रेंड एक डेयर ट्रेंड है। इसमें यूजर्स को अपने उम्र, लंबाई, जन्मतिथि, टैटू और अन्य व्यक्तिगत विवरण देने होते हैं।
ऐसी जानकारियां बहुत से यूजर्स अपने पासवर्ड के सिक्योरिटी प्रश्न के लिए उपयोग करते हैं।
यही कारण है कि यह व्यक्तिगत जानकारियां लीक होने से साइबर जालसाजों को लोगों के पासवर्ड को तोड़ने का मौका भी मिल जाता है, जिससे वह उनके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ-साथ वित्तीय अकाउंट को भी एक्सेस कर सकते हैं।
बचाव
कैसे रहें सुरक्षित?
खुद को साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए ऐसे किसी भी सोशल मीडिया ट्रेड में शामिल होने से परहेज करें, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को साझा करना पड़े।
किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को प्रकट न करें, इससे साइबर जालसाज आपके साथ ठगी कर सकते हैं। समय-समय पर अपने वित्तीय और सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।
किसी अनजान के साथ अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा ना करें।