
इंस्टाग्राम युवाओं को आकर्षित करने के लिए लॉन्च करेगी ये नए टूल्स और फीचर्स
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने कई नए प्रोडक्ट्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दी है, जिनका जल्द ही परीक्षण शुरू होगा।
इनमें बर्थडे, ऑडियो नोट्स, सेल्फी वीडियो नोट्स के साथ ही स्टोरीज के लिए कई फीचर्स शामिल हैं।
ये क्रिएटिव टूल्स युवा यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर खुद को प्रस्तुत करने में मदद करने के लिए हैं।
बीते 6 अक्टूबर को इंस्टाग्राम के 13 वर्ष पूरे हुए हैं और इसलिए कंपनी ने नए फीचर की पेशकश की है।
बर्थडे
बर्थडे फीचर
इंस्टाग्राम का नया बर्थडे फीचर लोगों के जन्मदिन के बारे में उनके दोस्तों और फॉलोअर्स बताने में मदद करेगा। हालांकि, मेटा के फेसबुक में यह फीचर काफी पहले से है।
इंस्टाग्राम का बर्थडे फीचर लोगों को स्टीकर आदि के जरिए उनके दोस्त या परिचित का जन्मदिन मनाने की सुविधा देगा।
इंस्टाग्राम यूजर्स अब सिर्फ करीबी दोस्तों के अलावा और भी लिस्ट बनाने में सक्षम होंगे। अलग ग्रुप्स वाले दोस्तों और परिजनों के लिए लिस्ट बनाई जा सकेगी।
इंस्टाग्राम
ऑडियो और वीडियो नोट फीचर
इंस्टाग्राम ने हाल में नोट्स फीचर पेश किया है, जहां यूजर्स अपने विचारों को शब्दों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने पसंदीदा गाने का एक हिस्सा भी शेयर कर सकते हैं। इसमें और नए फीचर जोड़े जाएंगे।
ऑडियो नोट्स के जरिए यूजर्स वॉयस रिकॉर्डिंग को नोट के रुप में डाल सकेंगे।
सेल्फी वीडियो नोट फीचर यूजर्स को अब एक छोटा वीडियो कैप्चर करने की अनुमति देगा, जो 24 घंटों के लिए यूजर्स के नोट में लूप में रहेगा।
फीचर्स
पोस्ट और रील्स के कमेंट्स में क्रिएट कर सकेंगे पोल
इन योजनाओं के अलावा इंस्टाग्राम कुछ अन्य फीचर्स पर भी काम कर रही है। इनमें इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट में पोल बनाने का फीचर है। यूजर्स अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पोल क्रिएट कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर इस आगामी फीचर के बारे में जानकारी दी है।
इस फीचर के साथ यूजर्स सामान्य फीड पोस्ट के साथ-साथ रील्स के कमेंट में भी लोगों की राय जानने के लिए पोल क्रिएट कर सकेंगे।
कमेंट
जल्द जारी किया जाएगा पोल फीचर
कमेंट में क्रिएट किया गया पोल ठीक वैसे ही दिखाई देगा, जैसे किसी स्टोरी में पोल दिखता है।
अन्य यूजर्स किसी पोस्ट के कमेंट में क्रिएट किए गए पोल में यह देख सकेंगे कि कितने लोगों ने वोट किया है।
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इंस्टाग्राम ने कमेंट सेक्शन में GIF फीचर भी जोड़ा है, जिससे यूजर्स कमेंट में GIF पोस्ट कर सकते हैं।