Page Loader
इंस्टाग्राम रील्स की अवधि बढ़ी, अब 3 मिनट लंबी वीडियो कर सकेंगे अपलोड
इंस्टाग्राम रील्स की अवधि बढ़ी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम रील्स की अवधि बढ़ी, अब 3 मिनट लंबी वीडियो कर सकेंगे अपलोड

Jan 19, 2025
11:02 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। कंपनी ने अब इंस्टाग्राम रील्स की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 3 मिनट तक की रील्स अपलोड कर सकेंगे, जो पहले लागू 90 सेकंड की सीमा से दोगुना है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है।

अवधि

10 मिनट होने वाली थी अवधि 

इंस्टाग्राम रील्स की अवधि 3 मिनट तक बढ़ाने के बाद प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने और शेयर करने के अनुभव को और भी आकर्षक होगा। हालांकि, इंस्टाग्राम ने पहले 10 मिनट तक के वीडियो को टेस्ट किया था, लेकिन इसे शुरू नहीं किया। यूजर्स को रील्स के अलावा अन्य पोस्ट पर भी लंबे वीडियो शेयर करने की अनुमति मिलती है, जिससे अधिक विकल्प मिलते हैं। इंस्टाग्राम से पहले टिक-टॉक 3 मिनट के वीडियो की अनुमति पहले ही दे चुकी है।

बदलाव 

प्रोफाइल ग्रिड में हुआ बदलाव 

इंस्टाग्राम अब अपनी प्रोफाइल ग्रिड में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब तक जो तस्वीरें और वीडियो स्क्वायर (चौकोर) फॉर्मेट में दिखाई देती थीं, वे अब आयताकार (लैंडस्केप या पोर्ट्रेट) रूप में दिखेंगी। इंस्टाग्राम के प्रमुख मोसेरी ने कहा कि यह बदलाव यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए किया जा रहा है। उनका मानना है कि आजकल ज्यादातर लोग वर्टिकल तस्वीरें और वीडियो अपलोड करते हैं और इसे स्क्वायर में दिखाने से इन्हें क्रॉप करना पड़ता है।