इंस्टाग्राम में अब दूसरी तरह दिखेगा प्रोफाइल ग्रिड, कंपनी इंटरफेस में कर रही बदलाव
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम प्रोफाइल ग्रिड में एक बड़ा बदलाव कर रही है। अब तक जो तस्वीरें और वीडियो चौकोर (स्क्वायर) में दिखती थीं, वे अब आयताकार (लैंडस्केप या पोर्ट्रेट) रूप में दिखाई देंगी।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि यह बदलाव यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव देने के लिए किया जा रहा है और यह बदलाव इस हफ्ते शुरू होने वाला है।
हालांकि, कुछ यूजर्स को पुराने स्क्वायर स्टाइल में बदलाव अजीब लग सकता है, लेकिन यह जरूरी बदलाव है।
वजह
यह बदलाव क्यों किया जा रहा है?
मोसेरी ने बताया कि यह बदलाव थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह समय के साथ फायदेमंद साबित होगा।
उनका कहना है कि आजकल ज्यादातर लोग वर्टिकल तस्वीरें और वीडियो अपलोड करते हैं और अगर इन्हें स्क्वायर में दिखाया जाए तो इन्हें बहुत ज्यादा क्रॉप करना पड़ता है।
ऐसे में इस बदलाव से तस्वीरें और वीडियो प्रोफाइल में सही रूप में दिखाई देंगी, जैसा उन्हें होना चाहिए, न कि क्रॉप किए हुए।
फीचर
नया रील्स फीचर भी लॉन्च किया गया
प्रोफाइल ग्रिड में बदलाव करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर्स में भी बदलाव करने की घोषणा की है।
अब यूजर्स अपने दोस्तों द्वारा पसंद किए गए वीडियो को भी देख सकेंगे। यह फीचर यूजर्स के लिए नया और इंटरएक्टिव तरीका होगा, जिससे वे अपने दोस्तों के पसंदीदा कंटेंट को देख सकेंगे।
इससे इंस्टाग्राम पर और मजेदार अनुभव मिलेगा और यूजर्स को एक दूसरे से जुड़े रहने का एक नया तरीका मिलेगा।