इंस्टाग्राम नाबालिकों की चैट में नग्न तस्वीर कर देगी धुंधला, आएगा नया फीचर
मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर नाबालिकों को दुर्व्यवहार और यौन शोषण के घोटाले से बचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा अपने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए एक नया सुरक्षा फीचर पेश करने की योजना बना रही, जो नाबालिकों के साथ किसी चैट में नग्न छवियों को धुंधला कर देगा। यह सुरक्षा फीचर इंस्टाग्राम ने किशोर यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से सक्षम होगा।
वयस्क यूजर्स भी कर सकेंगे चालू
इंस्टाग्राम का यह आगामी फीचर किशोर यूजर्स के अकाउंट में उनके जन्मतिथि के हिसाब से डिफॉल्ट रूप से सक्रिय होगा, लेकिन वयस्क यूजर्स को भी इस फीचर को ऑन करने की अनुमति मिलेगी और इसके लिए उन्हें एक नोटिफिकेशन मिलेगा। मेटा ने कहा है कि इस फीचर को केवल नाबालिकों के लिए ही नहीं डिजाइन किया गया है, बल्कि इससे साइबर ठगी के मामलों पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।
यूजर्स को रिपोर्ट करने का मिलेगा विकल्प
यह फीचर इंस्टाग्राम की डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) सर्विस के जरिए भेजी गई इमेज में नग्नता है या नहीं, इसका विश्लेषण करने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का उपयोग करता है। कंपनी के पास इस तरह के इमेज तक तब तक पहुंच नहीं होगी, जब तक कि उनकी रिपोर्ट नहीं की जाती। चैट में ऐसा नग्न तस्वीर आने के बाद यूजर्स को उस इमेज को रिपोर्ट करने के लिए विकल्प मिलेगा।