
इंस्टाग्राम रील्स के लिए लॉन्च हुआ टिक-टॉक डुएट जैसा फीचर 'रीमिक्स'
क्या है खबर?
साल 2020 में शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक का क्लोन फीचर 'रील्स' मेन ऐप में शामिल करने के बाद इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा एक और फीचर मिला है।
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अब टिक-टॉक डुएट जैसा फीचर लॉन्च किया गया है और इसका नाम 'रीमिक्स' रखा गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स दूसरे रील्स वीडियो के साथ अपना शॉर्ट वीडियो मर्ज कर पाएंगे और दोनों वीडियो विंडो में अगल-बगल एकसाथ दिखेंगे।
फीचर
सभी यूजर्स को दिया गया नया फीचर
इंस्टाग्राम रील्स रीमिक्स फीचर की टेस्टिंग कंपनी पिछले साल अक्टूबर महीने से कर रही थी और चुनिंदा यूजर्स को इस एक्सपेरिमेंट का हिस्सा बनाया गया है।
सभी यूजर्स को मिला रील्स रीमिक्स फीचर नया रील वीडियो अपलोड करने पर बाय-डिफॉल्ट इनेबल होगा।
जो यूजर्स अपने पुराने रील्स वीडियो को रीमिक्स करना चाहते हैं, उन्हें यह फीचर मैनुअली इनेबल करना होगा।
ऐसा वीडियो पर दिख रहे तीन डॉट्स वाले मेन्यू में 'इनेबल रीमिक्सिंग' चुनकर किया जा सकता है।
तरीका
ऐसे रीमिक्स कर पाएंगे शॉर्ट वीडियो
किसी वीडियो को रीमिक्स कर उसके साथ वीडियो बनाना चाहें तो यूजर्स को मेन्यू बटन पर टैप करना होगा।
इसके बाद 'रीमिक्स दिस रील' चुनने पर एक नई स्क्रीन दिखेगी, जिसमें बाईं ओर चुना गया वीडियो दिखता है और दाईं ओर आप नया वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
यूजर्स नया वीडियो रिकॉर्ड करने के अलवा फोन गैलरी से कोई पुराना वीडियो रीमिक्स करने के लिए चुन सकते हैं।
रील्स रीमिक्स करते वक्त भी यूजर्स को ढेरों एडिटिंग ऑप्शंस मिलते हैं।
विकल्प
ऐसे डिसेबल कर सकते हैं रीमिक्स फीचर
अपलोड किए जाने वाले सभी रील्स वीडियोज के लिए रीमिक्स फीचर अपने आप इनेबल रहेगा।
हालांकि, अगर आप नहीं चाहते कि आपके वीडियो के साथ दूसरे रीमिक्सिंग कर पाएं तो इसे डिसेबल किया जा सकता है।
ऐसा करने के लिए आपको ऐप की सेटिंग्स और फिर प्राइवेसी सेक्शन में जाना होगा।
यहीं रील्स के साथ दिए गए इनेबल रीमिक्सिंग विकल्प के सामने दिख रहा टॉगल ऑफ करने के बाद आपके वीडियो रीमिक्स नहीं किए जा सकेंगे।
इंटीग्रेशन
व्हाट्सऐप में भी दिखेंगे रील्स वीडियो
फेसबुक फैमिली की दूसरी ऐप्स जैसे- फेसबुक और व्हाट्सऐप में भी यूजर्स को रील्स वीडियो दिखाए जाएंगे।
भारत में पहले ही फेसबुक रील्स फीचर लॉन्च हो चुका है और इंस्टाग्राम रील्स के व्हाट्सऐप इंटीग्रेशन से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि व्हाट्सऐप के स्टेटस सेक्शन में यूजर्स को सीधे इंस्टाग्राम से शॉर्ट वीडियोज शेयर करने का विकल्प मिलेगा।
पिछले साल भारत में टिक-टॉक बैन लगने के बाद इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर लॉन्च किया था।