इंस्टाग्राम यूजर्स जल्द मैसेज कर सकेंगे शेड्यूल, आएगा नया फीचर
इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इन दिनों शेड्यूल मैसेज फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (DM) में किसी मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। यह फीचर बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी होगा।
ऐसे कर सकेंगे उपयोग
शेड्यूल मैसेज फीचर उपलब्ध होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स किसी भी चैट में आसानी से किसी मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। इसके लिए चैट में मैसेज भेजते समय यूजर्स को शेड्यूल मैसेज का विकल्प मिलेगा, जहां वह समय और तिथि को चुन सकेंगे कि वह इस मैसेज को कब भेजना चाहते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
इंस्टाग्राम में आया प्रोफाइल सॉन्ग फीचर
इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए हाल ही में प्रोफाइल सॉन्ग फीचर पेश किया है, जिसका उपयोग करके यूजर्स अपनी प्रोफाइल में किसी गाने को जोड़ सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को अपनी प्रोफाइल में एक गाना जोड़ने देता है। इस फीचर के तहत जब कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पर जाएगा तो गाना बजेगा। कंपनी ने यह फीचर इसलिए पेश किया है, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर खुद की भावनाओं को एक अलग अंदाज में व्यक्त कर सकें।