इंस्टाग्राम कैरोसेल पोस्ट फीचर पर कर रही काम, यूजर्स इस तरह कर सकेंगे उपयोग
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कैरोसेल पोस्ट नामक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत किसी यूजर के फॉलोवर कैरोसेल में फोटो और वीडियो जोड़ सकेंगे। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर कोलैब पोस्ट्स फीचर को जोड़ा, जिसकी मदद से यूजर्स अपने किसी पोस्ट में अपने किसी अन्य यूजर को जोड़ पाते हैं और ऐसे पोस्ट दोनों यूजर्स के अकाउंट पर दिखाई देते हैं।
कैरोसेल पोस्ट फीचर कैसे करेगा काम?
इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट और थ्रेड्स पर इस फीचर का खुलासा किया है। कोई भी पोस्ट करते समय यूजर्स को कैरोसेल पोस्ट फीचर को बंद और चालू करने का विकल्प मिलेगा। इस कैरोसेल पोस्ट में कौन-कौन फोटो या वीडियो जोड़ सकता है इसके लिए अलग से फिल्टर लगाने का विकल्प होगा। पोस्ट पब्लिश होने के बाद आपने जिनको अनुमति दी होगी वह पोस्ट में फोटो या वीडियो जोड़ सकेंगे।
इस फीचर पर भी काम कर रही इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फीड में केवल मेटा वेरीफाइड यूजर्स के पोस्ट को ही देख सकेंगे। इससे क्रिएटर्स और बिजनेस प्रोफाइल यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर और अधिक व्यू मिल सकेगा। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद इंस्टाग्राम ऐप में होम स्क्रीन पर इंस्टाग्राम लोगों पर टैप करते ही यूजर्स को 'फॉलोइंग' और 'फेवरेट' टैब के साथ-साथ एक नया 'मेटा वेरीफाइड' विकल्प भी दिखाई देगा।