
कैंडिड चैलेंजेस फीचर टेस्ट कर रही है इंस्टाग्राम, रोज शेयर करनी होगी फोटो
क्या है खबर?
लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं और कंपनी इन दिनों कैंडिड चैलेंजेस पर काम कर रही है।
इस फीचर की जानकारी टिप्सटर अलेसांद्रो पालुजी ने दी है और बताया है कि यह कैसे काम करेगा।
नया कैंडिड चैलेंजेस फीचर यूजर्स से दो मिनट की विंडो के अंदर दिन में एक बार स्नैप लेने और उसे शेयर करने के लिए कहेगा।
यह फीचर फ्रेंच सोशल मीडिया ऐप बीरियल (BeReal) से मिलता-जुलता है।
फीचर
रिवर्स इंजीनियरिंग से सामने आया नया फीचर
ऐप्स की रिवर्स इंजीनियरिंग करने वाले डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी ने बताया कि नया फीचर इंस्टाग्राम यूजर्स से उनके आसपास की चीजें शेयर करने को कहेगा।
इंस्टाग्राम ने Engadget से कन्फर्म किया है कि कैंडिड चैलेंज एक 'इंटरनल प्रोटोटाइप' है, लेकिन बाकी डीटेल्स शेयर नहीं की हैं।
यूजर्स को प्रॉम्प्ट दिखाकर ऐप स्नैप शेयर करने को कहेगी और इस प्रॉम्प्ट के साथ कैमरा ओपेन हो जाएगा।
इसके बाद यूजर्स को फोटो क्लिक करने के लिए दो मिनट का वक्त दिया जाएगा।
समानता
बीरियल ऐप से मिलता-जुलता है फीचर
फ्रेंच सोशल मीडिया ऐप बीरियल में भी यूजर्स को इसी तरह स्नैप शेयर करने होते हैं।
नया इंस्टाग्राम फीचर भी यूजर्स को रोज अलग-अलग वक्त पर कैंडिड चैलेंजेस से जुड़ा प्रॉम्प्ट दिखाएगा, जिसके बाद उन्हें फोटो क्लिक करने के लिए दो मिनट का वक्त मिलेगा।
यानी कि दो मिनट के अंदर यूजर्स कोई भी फोटो क्लिक कर सकेंगे।
ऐसा विकल्प बीरियल ऐप में मिलता है और उसमें भी शेयर की गई फोटो तय वक्त बाद गायब हो जाती है।
जानकारी
स्टोरीज में दिखाए जाएंगे फोटोज
नए कैंडिड चैलेंज फीचर के साथ यूजर्स की ओर से शेयर किए गए फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरीज में होम पेज पर दिखाए जाएंगे। यानी कि ये केवल 24 घंटे के लिए दिखेंगे और उसके बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
डुअल कैमरा
इंस्टाग्राम दे रही है डुअल कैमरा फीचर
बीते दिनों मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में डुअल कैमरा फीचर शामिल किया गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स रियर और फ्रंट कैमरा दोनों से एकसाथ कंटेंट शूट कर सकते हैं।
नए फीचर का फायदा कोई कंटेंट और उसपर अपनी प्रतिक्रिया एकसाथ रिकॉर्ड करने का आसान विकल्प देता है।
कंपनी ने कहा है कि इसका इस्तेमाल करते हुए क्रिएटर्स इंस्टाग्राम कैमरा में और ज्यादा क्रिएटिव हो सकेंगे और अपने नजरिए से चीजें शेयर कर पाएंगे।
स्टिकर्स
इंस्टाग्राम रील्स में कर पाएंगे स्टिकर्स का इस्तेमाल
कुछ साल पहले यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज में स्टिकर्स इस्तेमाल करने का विकल्प दिया गया था और अब इसे इंस्टाग्राम रील्स का हिस्सा बनाया जाएगा।
कंपनी CEO एडम मॉसेरी ने बताया कि जल्द क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम रील्स में स्टिकर्स ऐड करने का विकल्प मिलने लगेगा।
इसके अलावा यूजर्स अपनी रील्स को इंस्टाग्राम अकाउंट से ही फेसबुक पर क्रॉसपोस्ट कर सकेंगे और पहले से बेहतर ढंग से फेसबुक रील्स के इनसाइट्स भी देख पाएंगे।
प्राइवेसी
इंस्टाग्राम पर मेसेजिंग अब होगी एनक्रिप्टेड
मेटा ने इंस्टाग्राम ऐप में मिलने वाला ऑप्ट-इन एनक्रिप्टेड मेसेजेस फीचर ज्यादा देशों में रोलआउट करने का फैसला किया है।
इससे पहले तक नया फीचर केवल रूस और यूक्रेन में मिल रहा था।
कंपनी ने कहा है कि शुरुआती टेस्ट में फीचर 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स को मिल रहा था, लेकिन अब इसे ज्यादा सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
इसके साथ व्हाट्सऐप जैसी ही प्राइवेसी इंस्टाग्राम यूजर्स को भी मिलेगी।