इंस्टाग्राम व्हाट्सऐप जैसे फीचर पर कर रही है काम, रीड रिसीड को डिसेबल कर सकेंगे यूजर्स
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को इस ऐप के डायरेक्ट मैसेज (DMs) में रीड रिसीट को बंद करने की सुविधा देगी। मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पहले से ही इस तरह का फीचर प्रदान कर रहा है, जो अपने यूजर्स को यह कस्टमाइज करने की सुविधा देता है कि वह सामने वाले को क्या दिखाना चाहते हैं कि उनका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।
यूजर्स को DM में रीड रिसीट बंद करने की मिलेगी सुविधा
अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक मैसेज में इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने घोषणा की कि कंपनी एक नए फीचर का परीक्षण कर रही है, जो यूजर्स को अपने DM में रीड रिसीट्स विकल्प को बंद करने की सुविधा देगी। रीड रिसीट बंद करने से यूजर्स मैसेज पढ़ने के बाद भी दूसरों को यह देखने से रोक सकते हैं कि चैटबॉक्स में कोई मैसेज पढ़ा गया है। हालांकि, यूजर्स के पास इस फीचर को चालू रखने का भी विकल्प रहेगा।
प्राइवेसी सेटिंग में दिया जाएगा फीचर
हालांकि, मोसेरी ने इस फीचर की लॉन्च तारीख या रिलीज टाइमलाइन की जानकारी नहीं दी। जब यह फीचर उपलब्ध होगा तो यूजर्स इंस्टाग्राम की प्राइवेसी सेटिंग्स से फीचर को खोज पाएंगे और इसे एनेबल कर सकते हैं। मोसेरी ने ऐप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि मीनू रीडिजाइन पर भी काम जारी हो सकता है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने भी अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर इस फीचर के परीक्षण की घोषणा की है।
कराउजल पोस्ट नामक फीचर पर काम कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कराउजल पोस्ट नामक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर किसी दोस्त द्वारा आमंत्रित किए जाने पर मौजूदा फोटो में फोटो और वीडियो कैराउजल जोड़ सकेंगे। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर कोलैब पोस्ट्स फीचर को जोड़ा, जिसकी मदद से यूजर्स अपने किसी पोस्ट में अपने किसी अन्य यूजर को जोड़ पाते हैं और ऐसे पोस्ट दोनों यूजर्स के अकाउंट पर दिखाई देते हैं।
वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर पर भी इंस्टाग्राम कर रही है काम
इंस्टाग्राम वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फीड में केवल मेटा वेरीफाइड यूजर्स के पोस्ट को ही देख सकेंगे। इससे क्रिएटर्स और बिजनेस प्रोफाइल यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर और अधिक व्यू मिल सकेगा। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद इंस्टाग्राम ऐप में होम स्क्रीन पर इंस्टाग्राम लोगों पर टैप करते ही यूजर्स को 'फॉलोइंग' और 'फेवरेट' टैब के साथ-साथ एक नया 'मेटा वेरीफाइड' विकल्प भी दिखाई देगा।