इंस्टाग्राम ने किशोर यूजर्स के लिए बदले नियम, अभिभावक रख सकेंगे अकाउंट पर अधिक नियंत्रण
इंस्टाग्राम किशोरी के लिए प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। अब किशोरों की सुरक्षा के लिए मेटा एक नए प्रकार का अकाउंट शुरू कर रही है, जो जल्द ही इंस्टाग्राम पर 16 वर्ष से कम आयु के सभी किशोरों के लिए आवश्यक होगा। 16 वर्ष से कम आयु के जो भी किशोर इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाएंगे उन्हें 'टीन अकाउंट' के लिए साइन अप करना होगा, जिसमें माता-पिता के पास नियंत्रण होगा।
ऐसे अकाउंट में होंगे विशेष सुरक्षा फीचर्स
इंस्टाग्राम पर जिन यूजर्स की आयु वर्तमान में 16 वर्ष से कम है उनके अकाउंट अपने आप से नए तरह के टीन अकाउंट में बदल जाएंगे, जिसमें सख्त गोपनीयता सेटिंग शामिल की गई हैं। ऐसे अकाउंट से किसी अनजान अकाउंट पर मैसेज भेजना मुश्किल होगा और इस पर संवेदनशील कंटेंट को भी काफी सीमित किया जाएगा। अकाउंट की सेटिंग्स में परिवर्तन करने के लिए किशोर यूजर्स को अब अपने माता-पिता की अनुमति लेनी होगी।
और क्या कुछ कर सकेंगे अभिभावक?
किशोर के अभिभावक जब इंस्टाग्राम के सुपरविजन टूल को सेट कर लेंगे तो वह यह अभी देख पाएंगे कि उनके बच्चे किन-किन अकाउंट से मैसेज में बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें मैसेज के कंटेंट को देखने की अनुमति नहीं होगी। अभिभावक यह भी देख सकेंगे कि उनके बच्चे फीड में किस तरह के कंटेंट देख रहे हैं। इसके साथ ही अभिभावक बच्चों के अकाउंट के लिए स्लीप मोड भी सेट कर सकेंगे, जिससे उपयोग सीमित किया जा सकता है।