भारत में लॉन्च हुआ इंफीनिक्स जीरो 5G, जानिए क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
इंफीनिक्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन इंफीनिक्स जीरो 5G मॉडल को लॉन्च कर दिया है।
इंफीनिक्स जीरो 5G ब्रैंड का पहला 5G स्मार्टफोन है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है।
यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे 20,000 रुपये की कम कीमत की कटैगरी में शामिल किया गया है।
इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले, 48MP प्राइमरी कैमरा, 33W फास्ट-चार्जिंग और 13 5G बैंड सपोर्ट मिलता है।
डिजाइन और डिस्प्ले
फोन में है 6.78 इंच का IPS डिस्प्ले
इंफीनिक्स जीरो 5G में बॉटम बेजल, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और गोल किनारों के साथ पंच-होल डिजाइन है। फोन के रियर पैनल पर तीन सेंसर्स का कैमरा सेटअप है।
इसमें 6.78 इंच का फुल-HD+ (1080x2460 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस है। इसके साथ ही, फोन के डिस्प्ले में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 168.73×76.53mm, मोटाई 8.77mm और वजन 199 ग्राम है।
प्रोसेसर
फोन में है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर
इंफीनिक्स जीरो 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 5GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन दिया गया है।
इंफीनिक्स जीरो 5G की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5, GPS, OTG, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
कैमरा
फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है
इंफीनिक्स जीरो 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP पोर्ट्रेट शूटर और क्वॉड-LED फ्लैश है।
फोन में 2x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 2MP डेप्थ सेंसर भी है।
इसका रियर कैमरा सेटअप स्लो मोशन, सुपर नाइट मोड और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन में f/2.0 लेंस के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है।
बैटरी
फोन में 5,000mAh की बैटरी
इंफीनिक्स जीरो 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में DTS सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स हैं।
स्मार्टफोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एंबियंट लाइट सेंसर, लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, जी-सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
इंफीनिक्स जीरो 5G में नैनो सिम के लिए दो स्लॉट्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही, यह फोन एंड्रॉयड 11-आधारित XOS 10 पर काम करेगा।
कीमत
कितनी है फोन की कीमत?
भारत में इंफीनिक्स जीरो 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- कॉस्मिक ब्लैक और स्काईलाइट ऑरेंज में पेश किया गया है।
इस स्मार्टफोन को इसके पहले नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन का केवल 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मे पेश किया गया है।
इंफीनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
जानकारी
कंपनी का पहला 5G रेडी स्मार्टफोन है इंफीनिक्स जीरो 5G
इंफीनिक्स जीरो 5G कंपनी का पहला 5G-रेडी स्मार्टफोन है, जो '3डी कूलिंग' तकनीक, 'गेम बूस्ट' फंक्शन और हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट जैसी कई खूबियों के साथ आता है। कंपनी जीरो 5जी के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पहचान बनाना चाहती है।