Page Loader
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ की बिक्री भारत में शुरू, जानें फीचर्स और कीमत
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ की बिक्री भारत में शुरू (तस्वीर: इनफिनिक्स)

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ की बिक्री भारत में शुरू, जानें फीचर्स और कीमत

Apr 25, 2024
04:06 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में हाल ही में इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की बिक्री आज (25 अप्रैल) से भारत में शुरू हो गई है और आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह 3 रंग (ओब्सीडियन ब्लैक, टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन) में उपलब्ध है। कंपनी HDFC और SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2,000 रुपये की छूट दे रही है।

फीचर्स

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ में है 6.78 इंच की डिस्प्ले

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 OS आधारित XOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है। इसमें 4,600mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फीचर्स

रियल पैनल पर मिलता है 108MP का कैमरा

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 108MP का मुख्य और 2MP के 2 अन्य कैमरे भी मिलते हैं। यह डिवाइस वर्तमान में 24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बैंक ऑफर का लाभ उठाकर भुगतान करने से इसकी कीमत 22,999 रुपये रह जाती है।