इंफिनिक्स इनबुक X2 स्लिम लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
इंफिनिक्स इनबुक X2 स्लिम लैपटॉप को आज भारत में लॉन्च किया गया है। इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ डिवाइस के बेस 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। इंफिनिक्स का नया लैपटॉप 9 जून से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आप ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। डिवाइस का वजन 1.24 किलोग्राम है, जो हल्के एल्युमीनियम मिश्रधातु-आधारित मेटल बॉडी के कारण है।
इंफिनिक्स इनबुक X2 स्लिम के फीचर्स
इंफिनिक्स इनबुक X2 स्लिम में 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 300 निट्स ब्राइटनेस सपोर्टके साथ 14 इंच की डिस्प्ले है। लैपटॉप में डुअल-स्टार LED फिल लाइट के साथ एक 720p HD वेबकैम है और इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। डिवाइस 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50Wh लिथियम पॉलीमर बैटरी से लैस है। इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी, 2 USB टाइप-C, 2 USB 3.0, HDMI 1.4, SD कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी है।
इंफिनिक्स इनबुक X2 स्लिम की कीमत
इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ डिवाइस के 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है। इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाले 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 38,990 रुपये और 40,990 रुपये है। इस लैपटॉप के 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट को आप इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ क्रमशः 48,990 रुपये और 50,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।