Page Loader
इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ इंटेल i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ इंटेल i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च (तस्वीर: इनफिनिक्स)

इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ इंटेल i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oct 17, 2024
02:47 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन और लैपटॉप बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने आज (17 अक्टूबर) भारत में अपने नए लैपटॉप इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ को लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि आज लॉन्च किया गया लैपटॉप इस साल लॉन्च किए गए सभी अन्य उत्पादों में सबसे पतला है। इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ की बिक्री 22 अक्टूबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी। इस नए लैपटॉप का वजन भी केवल 1 किलोग्राम ही है।

बॉडी

हल्की और पतली है बॉडी

इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ में एल्युमिनियम और मैग्नीशियम एलॉय से बनी हल्की और पतली बॉडी है, जिसका वजन सिर्फ 1 किलोग्राम है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड, AI के लिए कोपायलट बटन और फ्लैश लिंक फीचर है, जो मोबाइल और लैपटॉप के बीच कंटेंट शेयरिंग आसान बनाता है। लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, और फेस अनलॉक के साथ FHD+ IR वेबकैम है। इसकी कूलिंग टेक्नोलॉजी और मजबूत डिजाइन इसे आधुनिक कंप्यूटिंग के लिए एक टिकाऊ और विश्वसनीय डिवाइस बनाती है।

फीचर्स

i5 चिपसेट से लैस है नया लैपटॉप 

इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए इंटेल आईरिस Xe ग्राफिक्स, 16GB रैम और 512GB PCIe जेन 3 SSD है से जोड़ा गया है। इसमें 2.8K पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 440 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 14 इंच की OLED डिस्प्ले है। लैपटॉप 57Wh की बैटरी से लैस है, जो USB-C के जरिए 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

जानकारी

कीमत और ऑफर्स

इनफिनिक्स इनबुक एयरप्रो+ की बिक्री 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 49,990 रुपये में फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत कुछ बैंक कार्ड धारकों के लिए 3,250 रुपये की छूट भी दे रही है।