भारत में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स GT बुक गेमिंग लैपटॉप, जानें फीचर्स और कीमत
इनफिनिक्स ने भारत में आज (21 मई) अपने गेमिंग लैपटॉप इनफिनिक्स GT बुक को लॉन्च कर दिया है। लैपटॉप को 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के साथ एनवीडिया जीफोर्स RTX 4060 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें RGB लाइटिंग के साथ साइबर मेचा डिजाइन और RGB कीबोर्ड है। यह 27 मई से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इनफिनिक्स GT बुक के साथ इनफिनिक्स GT 20 प्रो स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है।
120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है डिस्प्ले
इनफिनिक्स GT बुक में 1,920 x 1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 16 इंच की FHD+ डिस्प्ले है। लैपटॉप को 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर से लैस है। यह 32GB LPDDR5x रैम और 1TB PCle 4.0 SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है और विंडोज 11 को आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है। इस गेमिंग लैपटॉप का वजन 1.99 किलोग्राम है और इसका माप 358x258x18.9 मिमी है।
लैपटॉप में है 70Wh की बैटरी
इनफिनिक्स GT बुक USB 3.2 जेन 2, USB 3.2 जेन 1, USB टाइप-C और एक HDMI 2.0 पोर्ट के साथ-साथ SD कार्ड रीडर और ऑडियो जैक से लैस है। इसमें 70Wh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप को 2.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज कर देता है। इनफिनिक्स GT बुक के i5 और i9 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत क्रमशः 79,990 रुपये और 99,990 रुपये है।