भारतीय रेलवे सेवाओं के लिए सुपर ऐप पर कर रही काम, मिलेंगे कई खास फीचर्स
भारत सरकार रेलवे से जुड़ी विभिन्न सेवाओं को कारगर बनाने के लिए एक सुपर ऐप विकसित कर रही है। इस बात की जानकारी आज (16 सितंबर) खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे के सुपर ऐप में यूजर्स को टिकट बुक करने, PNR चेक करने, ट्रेनों को ट्रैक करने और बहुत कुछ करने की अनुमति मिलेगी। हालांकि, मंत्री ने आज ऐप के सभी फीचर्स के बारे में नहीं बताया।
रेलवे की प्रगति पर वैष्णव ने डाला प्रकाश
न्यूज18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में बोलते हुए वैष्णव ने मोदी सरकार में भारतीय रेलवे द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "यात्री के दृष्टिकोण से, जो भी सेवाएं किसी को चाहिए होंगी, वे सुपर ऐप पर उपलब्ध होंगी।" मंत्री ने बुनियादी ढांचे में सुधार पर भी जोर दिया, उन्होंने बताया कि पिछले साल अकेले 5,300 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए गए थे, यह दूरी उन्होंने स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर बताई।
रेलवे सुरक्षा को लेकर भी बोलें मंत्री
बीते कुछ महीने में देश में कई रेल हादसे हुए हैं। इस बीच आज रेलवे सुरक्षा के बारे में बात करते हुए वैष्णव ने कहा, "10 साल पहले, प्रति वर्ष 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं, जो घटकर लगभग 40 प्रति वर्ष हो गई हैं। फिर भी, हम संरचनात्मक परिवर्तन करने और इसे और कम करने के लिए नई प्रशिक्षण पद्धतियां बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।" उन्होंने 10,000 रेलवे कोचों में कवच की स्थापना की भी घोषणा की।