
भारत स्वदेशी GPU का प्रोटोटाइप इसी साल करेगा तैयार
क्या है खबर?
भारत इस साल के अंत तक अपनी पहली स्वदेशी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का प्रोटोटाइप पेश करने की तैयारी में है।
यह उन्नत सेमीकंडक्टर तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह तकनीक प्रदर्शन के रूप में पेश की जाएगी और शुरुआत में 29 प्रोटोटाइप बनाए जाएंगे।
GPU को '1xK' नामक डिजाइन पर विकसित किया जाएगा, जो पूरी तरह स्वदेशी होगा और भारत में ही तैयार किया जाएगा।
सफर
प्रोटोटाइप के साथ शुरू होगा सफर
GPU का उपयोग केवल इमेज रेंडरिंग के लिए नहीं, बल्कि कंप्यूटिंग कार्यों के लिए भी किया जाएगा, जिसे जनरल पर्पज GPU कहा जाता है।
अधिकारी ने बताया कि तकनीक के सफल प्रदर्शन के बाद बड़े स्तर पर उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए सरकार एनवीडिया, इंटेल और AMD जैसी कंपनियों से संपर्क में है, लेकिन सभी डिजाइन भारत में होंगे और ब्लॉक डिजाइन की सुरक्षा चाबियां भारत के पास ही रहेंगी।
इससे भारत की तकनीकी स्वतंत्रता और सुरक्षित होगी।
लक्ष्य
2030 तक बड़े स्तर पर उत्पादन का लक्ष्य
अभी तक भारत का चिप डिजाइन विदेशी तकनीक पर निर्भर था, जिससे कई बार प्रतिबंधों का खतरा रहता था।
अब भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अपने खुद के IP तैयार करेगा, जिससे किसी अन्य देश पर निर्भरता नहीं रहेगी।
अधिकारी ने कहा कि इस दशक के अंत तक ये प्रोटोटाइप पूरी तरह से व्यावसायिक उत्पाद बन जाएंगे और भारत में ही फैब तैयार कर इनका उत्पादन शुरू होगा। इसका मकसद सिर्फ चिप बनाना नहीं, बल्कि नो-डिनायल इकोसिस्टम तैयार करना है।