
अब किसी अकाउंट की रिपोर्ट करने पर व्हाट्सऐप को देना होगा सबूत
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने और सुविधा देने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
इसके जरिये यूजर्स अनचाहे कॉन्टेक्ट्स की रिपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें रिपोर्ट करने के लिए सबूत (प्रूफ) देने की जरूरत होगी।
सबूत के तौर पर उन्हें उस कॉन्टेक्ट और अपनी लेटेस्ट चैट को शेयर करना होगा।
बता दें कि ऐप के 2.20.206.3 एंड्रॉइड वर्जन पर फीचर लाइव कर दिया गया है।
बिजनेस अकाउंट
बिजनेस अकाउंट के लिए भी उपलब्ध होगा फीचर
अगर यूजर को किसी भी कॉन्टेक्ट से अश्लील या अन्य मैसेज आ रहे हैं तो वे उसकी रिपोर्ट कर पाएंगे।
यह फीचर साधारण और बिजनेस दोनों व्हाट्सऐप अकाउंट्स के लिए जारी होगा।
बता दें कि कॉन्टेक्ट की रिपोर्ट अभी भी कर सकते हैं, लेकिन अब यूजर्स को ऐसा करने पर सबूत के तौर पर चैट शेयर करनी होगी।
जैसे ही यूजर्स किसी कॉन्टेक्ट की रिपोर्ट करेंगे। उनके सामने उस व्यक्ति के साथ हुई बातचीत को शेयर करने का ऑप्शन आएगा।
रिपोर्ट
जानकारी प्राप्त करने के बाद लिया जाएगा एक्शन
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी किसी कॉन्टेक्ट के खिलाफ रिपोर्ट होने पर उस अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त करने और वेरिफाई करने के बाद ही कोई एक्शन लेगी।
व्हाट्सऐप रिपोर्ट होने के बाद सभी कारकों को जांचने के बाद फैसला करेगी।
कंपनी पहले जांचेगी कि कितने यूजर्स ने उस अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
अगर कंपनी को एक नए व्हाट्सऐप नंबर के खिलाफ कई रिपोर्ट्स मिलती हैं तो वह उसे ब्लैकलिस्ट कर देगी।
फायदा
कंपनी को क्या होगा फायदा?
इस फीचर की मदद से कंपनी को स्थिति के बारे में बेहतर जानने और उस कॉन्टेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी।
रिपोर्ट करने पर जब भी कोई यूजर मैसेज शेयर करेगा तो ऐप उसे हमेशा यह मैसेज भेजेगी कि कंपनी कभी भी उसकी इजाजत के बिना उसकी कोई चैट या मैसेज नहीं लेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह फीचर एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है।
डिसअपीयरिंग मैसेज
लॉन्च हुआ डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर
इसके अलावा व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर डिसअपीयरिंग मैसेज लॉन्च कर दिया है।
इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इस महीने में यह सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बता दें कि इसकी मदद से किसी ग्रुप और व्यक्ति को भेजा गया मैसेज अपने आप सात दिनों के भीतर गायब हो जाएगा।
यह खास मैसेज के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए होगा। हालांकि, फॉरवर्डेड मैसेज पर यह लागू नहीं होगा।