IMC 2024: जियो ने लॉन्च किया जियोभारत V3 और V4 फीचर फोन, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने आज (15 अक्टूबर) इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में अपने नवीनतम 4G फीचर फोन जियोभारत V3 और जियोभारत V4 को लॉन्च किया है।
नए 4G फीचर फोन में जियोपे इंटीग्रेशन जैसी जियो सेवाओं का एक विशेष सेट है, जो UPI भुगतान, लाइव टीवी सेवाएं और चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है। इन दोनों फोन के साथ यूजर्स किफायती कीमत पर 4G सेवाओं का अनुभव कर सकेंगे।
फीचर्स
जियोभारत V3 और V4 में है 1,000mAh की बैटरी
रिलायंस जियो का कहना है कि उसके नए जियोभारत V3 और V4 4G फीचर फोन, जियोभारत V2 की सफलता पर आधारित हैं, जिसे उसने पिछले साल पेश किया था।
कंपनी ने कहा है कि जियोभारत V3 स्टाइल पर ध्यान केंद्रित करता है, जबकि V4 मॉडल उपयोगिता को प्राथमिकता देता है।
ये दोनों फोन 1,000mAh बैटरी और 128GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज से लैस हैं और साथ ही ये 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं।
फीचर्स
मनोरंजन के लिए मिलती हैं ये सुविधाएं
नए फोन में जियो टीवी ऐप की सुविधा उपलब्ध है, जो यूजर्स को मनोरंजन, बच्चों और समाचार जैसी श्रेणियों में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। जियो सिनेमा की पूरी लाइब्रेरी भी जियोभारत V3 और V4 पर देखी जा सकती है।
इस तरह, यूजर्स अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। इनमें जियोचैट का सपोर्ट भी मिलता है, जो अनलिमिटेड वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और ग्रुप मैसेजिंग की सुविधा देता है।
कीमत
कितनी है नए फोन की कीमत?
भारत में जियोभारत V3 और V4 की कीमत 1,099 रुपये से शुरू होती है। जियो प्लेटफॉर्म्स की सहायक कंपनी ने बताया कि ये नए 4G फीचर फोन जल्द ही अमेजन, जियोमार्ट और अन्य ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14GB डेटा का लाभ उठाने के लिए 123 रुपये प्रति माह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान का चयन कर सकते हैं। जियोपे ऐप UPI के साथ आता है, जो लेनदेन को आसान बनाता है।