IFA 2022: नोकिया X30 5G समेत कई स्मार्टफोन और डिवाइस हुए लॉन्च
बर्लिन में आयाोजित हुए IFA 2022 इवेंट में HMD ग्लोबल ने नोकिया के कई स्मार्टफोन और डिवाइस को लॉन्च किया है। इस दौरान कंपनी का नोकिया X30 5G स्मार्टफोन आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने नोकिया G60 5G और नोकिया C31 को भी पेश किया है।
नोकिया X30 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
नोकिया X30 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर SoC के साथ आता है और एंड्रॉयड 12 पर ऑपरेट करता है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
क्या है नोकिया X30 5G की कीमत?
नोकिया X30 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत EUR 529 (लगभग 42,000 रुपये) है। यह फोन क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
नोकिया G60 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
नोकिया G60 5G में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी है। यह फोन स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्रॉयड 12 पर ऑपरेट करता है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है।
नोकिया G60 5G की कीमत?
नोकिया G60 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB में उपलबध है। इसकी शुरूआती कीमत EUR 349 यूरो (लगभग 28,000 रुपये) है। फोन प्योर ब्लैक और आईस ग्रे कलर्स में उपलब्ध है।
नोकिया C31 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
नोकिया C31 स्मार्टफोन में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 2.5D टफ ग्लास कवर के साथ आती है। इस फोन में 1.65GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो-दो मेगापिक्सल का दो कैमरा सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा है।
क्या है नोकिया C31 स्मार्टफोन की कीमत?
नोकिया C31 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट- 3GB+32GB, 4GB+64GB और 4GB+128GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरूआती कीमत EUR 129 (लगभग 10,500 रुपये) है। फोन चारकोल, स्यान और मिंट कलर्स में उपलब्ध है।
IFA 2022 इवेंट में नोकिया के अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च
HMD ग्लोबल ने IFA 2022 इवेंट में स्मार्टफोन के अलावा नोकिया T21 टैबलेट भी लॉन्च किया है। यह टैबलेट 4GB रैम और 128GB इंटरनल के साथ आता है, जिसकी कीमत EUR 239 (लगभग 19,000 रुपये) है। यह चारकोल ग्रे कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी न नोकिया पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर 2 और नोकिया क्लियरटी ईयरबड्स 2 प्रो को भी इवेंट में पेश किया गया है। यह सभी प्रोडकट चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में खरीद के लिए उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं नोकिया स्मार्टफोन का नाम कैसे पड़ा? दरअसल, नोकिया फिनलैंड का एक छोटा सा शहर है। इसी शहर के नाम पर कंपनी का नाम नोकिया है। इस कंपनी की स्थापना 1865 में हुई थी।