IFA 2022: ऑनर पैड X8 लाइट टैबलेट लॉन्च, जानें इसके फीचर
बर्लिन में IFA 2022 टेक इवेंट चल रहा है, जिसमें कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसी क्रम में ऑनर कंपनी ने अपना लेटेस्ट टैबलेट ऑनर पैड X8 लाइट पेश किया है। टैबलेट में स्टाइलिश डिजाइन के साथ 9.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा टैलबेट में पांच मेगापिक्सलका मुख्य कैमरा, मीडियाटेक हेलियो G80 चिप और 5,100mAh की बैटरी शामिल है। आइए जानें, इस टैबलेट में क्या-क्या खूबियां हैं।
ऑनर पैड X8 लाइट मे है 9.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले
ऑनर पैड X8 लाइट टैबलेट मे 9.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,280x800 पिक्सल है। डिजाइन की बात करें तो यह टैबलेट आयताकार स्क्रीन को स्पोर्ट करता है, जिसमें मोटे बेजल, गोल कोने और डिस्प्ले के केंद्र में एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके पीछे की तरफ सिंगल स्नैपर दिया गया है। इस टैबलेट का डाइमेंशन 40.2x159x7.55mm है और इसका वजन 460 ग्राम है।
टैबलेट में है पांच मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इस टैबलेट मे पीछे की तरफ बिना फ्लैश के पांच मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है और फ्रंट में दो मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टैबलेट में है मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर
इस टैबलेट मे कंपनी की तरफ से मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB तक रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हुड के तहत, यह एंड्रॉयड 12 आधारित मैजिक UI 6.1 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसमें सिम कार्ड स्लॉट और 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं है। ये खूबियां इसकी परफोरमेंस को बेहतरीन बनाती है।
ऑनर पैड X8 लाइट की उपलब्धता
ऑनर पैड X8 लाइट टैबलेट को कंपनी ने अभी किसी भी मार्केट में पेश नहीं किया है। कंपनी जल्द इस टैब को मार्केट में उतार सकती है, तभी इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा। हालांकि, यह जानकारी सटिक नहीं है कि इस टैबलेट को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं। इसके बारे में बताना जल्दबाजी होगी। बता दें कि ऑनर कंपनी बीते कुछ समय से सीमित प्रोडक्ट्स को ही भारत में लॉन्च कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो IFA 2022 बर्लिन में आयोजित हुआ है, जो 6 सितंबर तक चलता रहेगा। हाल ही में इस टेक शो में नोकिया X30 5G स्मार्टफोन, लेनोवो थिंकपैड X1 फोल्ड (2022) लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट पेश किए गए हैं।