Page Loader
ह्यूमेन देर से करेगी AI पिन की शिपिंग, पहले मार्च में होनी थी शुरू
ह्यूमेन AI पिन की शिपिंग देर से करेगी (तस्वीर: ह्यूमेन)

ह्यूमेन देर से करेगी AI पिन की शिपिंग, पहले मार्च में होनी थी शुरू

Feb 23, 2024
03:04 pm

क्या है खबर?

ह्यूमेन ने घोषणा की थी कि उसके AI पिन की शिपिंग इस साल मार्च में शुरू हो जाएगी, लेकिन अब पता चल रहा कि इसमें कुछ देरी हो सकती है। ह्यूमेन के कर्मचारी सैम शेफर के एक्स (ट्विटर) पर शेयर किये गये वीडियो और कंपनी के डिस्कोर्ड चैनल से पता चलता है कि डिवाइस की शिपिंग अप्रैल में शुरू हो सकती है। कंपनी AI पिन के साथ यूजर्स को 3 महीने का मेंबरशिप प्लान मुफ्त में देगी।

कीमत

कितनी है AI पिन की कीमत?

ह्यूमेन के AI पिन की कीमत 699 डॉलर (लगभग 57,900 रुपये) निर्धारित की गई है। कंपनी ने कहा है कि वह शिपिंग में देरी के कारण अपने ग्राहकों को 3 महीने का मेंबरशिप प्लान मुफ्त में उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत 24 डॉलर प्रति (लगभग 1,990 रुपये) महीने है। मुफ्त मेंबरशिप प्लान का लाभ वही ग्राहक उठा सकेंगे, जो 31 मार्च से पहले AI पिन को खरीदेंगे। शिपिंग के लिए कंपनी ग्राहकों से कोई अलग चार्ज भी नहीं ले रही।

जानकारी

क्या है AI पिन?

AI पिन छोटा उपकरण है, जिसे आप अपने कपड़ों या एक्सेसरीज पर क्लिप कर सकते हैं। यह सर्च, अनुवाद, नेविगेशन और अन्य AI फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए आवाज, हावभाव और स्पर्श इनपुट का उपयोग करता है। डिवाइस में प्रोजेक्टर भी है, जो यूजर के हाथ पर जानकारी और इंटरफेस प्रदर्शित कर सकती है, जिससे स्क्रीन पर देखने की जरूरत नहीं होती है। इसका अनावरण नवंबर, 2023 में एक वीडियो में किया गया था, जिसमें इसकी विशेषताएं दिखाई गई थीं।