मंगल ग्रह पर दिखी इंसानों के सिर जैसी आकृति
अंतरिक्ष नासा एजेंसी के पर्सिवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर एक अद्भुत तस्वीर ली है, जो एक सूखे, सड़ते मानव सिर की तरह दिखती है। यह तस्वीर वैसे तो डरावनी लगती है, लेकिन यह वास्तव में एक चट्टान है, न कि मानव सिर। मंगल ग्रह पर मौजूद चीजें अक्सर बर्फ, बादल, धूल या अन्य आकृतियों की तरह दिखती हैं। नई तस्वीर भी इसी तरह की है, जो मंगल की सतह पर किसी अन्य चीज से मिलती-जुलती है।
पिछले महीने ली गई थी तस्वीर
इस विशेष चट्टान की तस्वीर 27 सितंबर को ली गई थी। यह एक साधारण बलुआ पत्थर की तरह दिखती है, लेकिन इसका आकार और मौसम के प्रभाव के कारण सिर जैसा प्रतीत होता है, जिसमें भौंहें, नाक, मुंह और ठोड़ी की समानताएं हैं। यह पैरीडोलिया का उदाहरण है, जिसमें लोग किन्हीं वस्तुओं में कोई आकृति पहचानते हैं। मंगल ग्रह की तस्वीरों में ऐसी कई चट्टानें मिल चुकी हैं, जो भालू के चेहरे, कवक, योद्धा और अन्य आकृतियों जैसी दिखती हैं।
इस तस्वीर से नहीं मिलता जीवन का संकेत
गूगल अर्थ पर तस्वीरें बैडलैंड्स गार्जियन में चेहरे जैसी आकृतियां दिखाती हैं। मंगल ग्रह पर चट्टान का आकार मानव सिर जैसा दिख सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वहां जीवन था। भविष्य में मंगल पर चालक दल के मिशन की योजना बनाई जा रही है, जिससे हम हैरान करने वाली रहस्यमयी जानकारी को हासिल कर सकते हैं। बता दें, जब हमारी आंखें किसी छाया या आकृति को देखती हैं, तो मस्तिष्क उसे जल्दी पहचान लेता है।