हुवाई MGA-AL00 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार फिचर्स
चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर हुवाई के एक अपकमिंग स्मार्टफोन को 6,000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया है। यहां पर MGA-AL00 फोन के मॉडल नंबर का जिक्र किया गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की तस्वीर नहीं दी गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है। जानकारी है कि यह एक मिड-रेंज का स्मार्टफोन होगा। फोन में डुअल कैमरा और 6.75 इंच की OLED स्क्रीन मिलने की संभावना है।
मार्च के अंत में या अप्रेल में पेश हो सकता है हुवाई MGA-AL00
चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट ने हुवाई MGA-AL00 को जनवरी की शुरुआत में भी मंजूरी दी थी। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को मार्च के आखिरी दिनों या अप्रैल की शुरुआत में पेश कर सकती है। हुवाई ने अभी तक इस फोन के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन जो स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, उसके मुताबिक यह फोन काफी दमदार होगा और बाजार में कड़ी टक्कर दे सकता है।
फोन में मिलता है फुल HD+ OLED डिस्प्ले
हुवाई MGA-AL00 स्मार्टफोन में 6.75 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल होगा जिसका रिजॉल्यूशन 720x160 पिक्सल के साथ FHD+ होगा। इसके अलावा इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सिक्योरिटी भी होगी। फिलहाल, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि इस फोन की डिजाइन कैसी होगी और यह कितने कलर में उपलब्ध होगा। इसके डायमेंशन 168.3x77.7x8.98mm बताया गया है। फोन का वजन 199 ग्राम हो सकता है। यह एक 4G स्मार्टफोन होगा।
हैंडसेट में होगा 8 मेगाफिक्सल का सेल्फी कैमरा
जैसा की बताया है कि यह फोन पीछे की तरफ डुअल कैमरे के साथ आ सकता है, लेकिन यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसका प्राइमरी कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 22.5 वाट का फास्ट चार्जिंग का भी फीचर देखने को मिल सकता है।
हैंडसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से हो सकता है लैस
यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है। डिवाइस में हार्मनी ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। उम्मीद की जा रही है कि हुवाई MGA-AL00 स्मार्टफोन 4GB, 6GB और 8GB रैम विकल्प के साथ मार्केट में आ सकता है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB और 128GB ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। एक्सेपेंडेबल स्टोरेज के लिए इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। अभी इसकी कीमत की जानकारी नहीं है।