हुवाई बच्चों के लिए लाई स्मार्ट स्कूल बैग, GPS ट्रैकिंग और शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी हुवाई का मार्केट स्मार्टफोन्स, PCs, स्मार्टवॉचेज और कम्युनिकेशन हार्डवेयर जैसे प्रोडक्ट्स से जुड़ा है लेकिन अब कंपनी अनोखा स्कूल बैग लेकर आई है।
इस स्मार्ट स्कूल बैग की मदद से बच्चों को सुरक्षित रखने में माता-पिता को मदद मिलेगी।
हुवाई स्मार्ट स्कूल बैग में हुवाई ने LCD डिस्प्ले, स्मार्ट शेड्यूलिंग फीचर्स और बच्चे की लोकेशन पता करने के लिए GPS कनेक्टिविटी दी है।
अभी इस प्रोडक्ट की बीटा टेस्टिंग की जा रही है।
बैग
कंपनी की ऐप से स्मार्ट कनेक्टिविटी
कंपनी ने नए स्मार्ट बैग का नाम हुवाई 9um स्मार्ट पोजीशनिंग चिल्ड्रेन्स स्कूल बैग रखा है और इसे हुवाई स्मार्ट लाइफ ऐप और हार्मनीOS के साथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।
Gizmochina की रिपोर्ट में कहा गया है कि हुवाई स्मार्ट लाइफ ऐप के साथ माता-पिता बच्चों को घर, स्कूल और दूसरी जगहों पर सुरक्षित रख सकते हैं।
कुछ खास जगहों (जैसे- घर, स्कूल या पार्क) में बच्चों के पहुंचते ही ऐप में मेसेज अलर्ट मिल जाता है।
ट्रैकिंग
रियल-टाइम में मिलेगी लोकेशन की जानकारी
माता-पिता को ऐप के जरिए बच्चों की लोकेशन रियल टाइम में मिलेगी, यानी कि वे देख सकेंगे कि बच्चा इस वक्त कहां है।
स्मार्ट स्कूल बैग हाई-फ्रीक्वेंसी मोड के साथ ऐप में यूजेस रिपोर्ट भी देगा।
यह ट्रैकिंग फीचर बैग में मिलने वाली GPS फंक्शनैलिटी के साथ काम करेगा।
रीचार्जेबल बैटरी के साथ बैग में मिलने वाले फंक्शंस कई दिनों तक काम करते रहेंगे और इसे हर रोज चार्ज नहीं करना पड़ेगा।
शेड्यूलिंग
स्मार्ट लाइफ ऐप के साथ शेड्यूल होगा बैग
स्मार्ट स्कूल बैग में मिलने वाले स्मार्ट शेड्यूलिंग फीचर के साथ माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक सप्ताह तक का शेड्यूल तैयार कर सकते हैं।
किस दिन कौन सी किताबें बैग में रखकर स्कूल ले जानी हैं, यह कंपनी की स्मार्ट लाइफ ऐप में सेट किया जा सकेगा।
बैग अगले दिन के शेड्यूल के हिसाब से बदलाव ना किए जाने पर रिमाइंडर भी देगा, जिससे बच्चे जरूरी नोटबुक्स स्कूल ले जाना नहीं भूलेंगे।
फीचर्स
डिस्प्ले पर डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट कोटिंग
बैग से जुड़ी सभी सेटिंग्स इसपर दिए गए 1.54 इंच के LCD डिस्प्ले पर दिखेंगी, जो बैग में मिलने वाले सबसे खास फीचर्स में से एक है।
इस डिस्प्ले पर कंपनी ने IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट कोटिंग दी है, जिससे बच्चे खेलते वक्त इसे नुकसान ना पहुंचाएं।
बैग में 1,300mAh की रीचार्जेबल बैटरी दी गई है और कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज पर इसके साथ 21 दिन तक का बैकअप मिल सकता है।
कीमत
इतनी है हुवाई स्मार्ट स्कूल बैग की कीमत
हुवाई 9um स्मार्ट पोजीशनिंग चिल्ड्रेन्स स्कूल बैग का वजन 0.96 किलोग्राम है और इसमें 17L जगह मिलती है।
कंपनी इसे दो कलर वेरियंट्स स्टारी नाइट ब्लू और मॉर्निंग पिंक में लेकर आई है।
कंपनी चीन में पब्लिक टेस्टर्स को यह बैग खरीदने का विकल्प दे रही है और इसे हुवाई मॉल से 699 युआन (करीब 8,177 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
शुरुआती टेस्टिंग से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स ऐप
हुवाई का वियरेबल मार्केट बड़ा है और कंपनी कई साल से बच्चों के लिए भी स्मार्टवॉच और स्मार्ट बैंड्स ला रही है। इनमें भी कई सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। इन प्रोडक्ट्स को अभी भारतीय मार्केट में नहीं उतारा गया है।